गरीबों के राशन हजम कर रहा कोटेदार


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

  • ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर की कार्यवाही की मांग

तिंदवारी/बांदा। चुनाव में प्रशासन की व्यस्तता का फायदा कोटेदार उठा रहा है। उसे पता है कि इस समय सभी अफसर व्यस्त हैं, शिकायत का कोई फायदा नहीं होगा। अतः कोटे के राशन के वितरण से 15 दिन पहले लाभार्थियों से मशीन में अंगूठा लगवा कर डकार गया गरीबों का हक़। गरीबों के दो जून की रोटी का सहारा छीन बड़े मजे से धमकी दे रहा है गांव का कोटेदार युधिष्ठिर सिंह। क्षेत्र के माटा गाँव के दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने ब्लाक कार्यालय पहुँच कर कोटेदार युधिष्ठिर सिंह पर माह जनवरी 2022 का गांव के सभी लाभार्थियों का 15 दिन पहले मशीन में अगूंठा लगवा लेने और राशन अभी तक न देने का आरोप लगा एक जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत विनोद झा को सौंपा। 

ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार युधिष्ठिर सिंह 15 दिन पूर्व यह कह कर अंगूठा लगवा लिया कि राशन देते समय कहीं सर्वर न फेल हो जाय और अब लाभार्थी अपने हक़ का राशन लेने गए तो गाली गलौज कर दरवाजे से भगा दे रहा है। कह रहा है इस चुनाव हैं कोई अधिकारी खाली नही है जाओ जहां जाना है। गरीब ग्रामीण अब जिलाधिकारी से ही राशन दिलवाने की आस लगा ज्ञापन दिया है।उधर कोटेदार युधिष्ठिर सिंह का कहना है कि वह शादी में चला गया था, इसलिए राशन नही बांट पाए हैं। 

ऐन मौके पर मशीन का सर्वर न खराब हो जाय इसलिए राशन देने के पहले ही अंगूठा लगवा लेते हैं। ज्ञापन देने के  दौरान माटा ग्राम प्रधान बल्देव कुमार, गंगाचरण वर्मा, हीरालाल, विजयकरण, महादेव, रमेश, चुन्नलाल, चुन्नू वर्मा, दिलीप, गोल्ही देवी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ