अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
परिवार परामर्श केंद्र पर दो प्रार्थना पत्रों का किया गया निस्तारण
बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली पर चल रहे परिवार परामर्श केंद्र पर कुल 4 प्रार्थना पत्र आए थे। जिसमें 2 मामलों का निस्तारण किया गया है, शेष दो प्रार्थना पत्रों में अगली सुनवाई के लिए रविवार को पुनः बुलाया गया है। मामला बबेरू कोतवाली परिसर का है, जहां पर परिवार परामर्श केंद्र पर हर रविवार की भांति इस रविवार को भी प्रचार प्रार्थना पत्र आए थे, जिसमें से बबेरू निवासी निशा पुत्री वीरेंद्र ने अपने पति पिंटू पुत्र रामविशाल निवासी नरैनी के खिलाफ शिकायत किया था। कि पति हमारे साथ मारपीट करता है, और ससुराल नहीं ले जा रहा, दोनों को काफी समझाया गया। अंत में पति-पत्नी में सुलह समझौता कराया गया, और 27 जनवरी को पति लेने के लिए राजी हुआ है।
इसी तरह कस्बा बबेरू के प्रेमा पुत्री कमतू ने भी अपने पति बदलू पुत्र रामखेलावन ग्राम जरोहरा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, दोनों के चार बच्चे हैं काफी प्रयास के बाद दोनों में सुलह हो गई हैं। कोतवाली से ही प्रेमा अपने बच्चों के साथ खुशी-खुशी ससुराल चली गई है। वही तो प्रार्थना पत्र पर एक पक्ष ना आने के कारण अगली तारीख देकर अगले रविवार को बुलाया गया है। इस मौके पर महिला चौकी प्रभारी निरीक्षक रश्मि सिंह, महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह, सदस्य सुधीर अग्रहरी, मीना भारती, सुनीता भारतीय मौजूद रही।
सचिव और प्रधान ने गौशाला में गोवंश को गुड़ खिलाया
जसपुरा/बांदा। ग्राम पंचायत सिकहुला में आज रविवार को गौशाला में पहुंचकर सचिव पूजा सिंह और ग्राम प्रधान सुरेंद पाल ने गौमाता को गुड़ भी खिलाया। सचिव पूजा सिंह के द्वारा गौशाला में चारा भूसा पर्याप्त मात्रा में पाया और कई आवश्यक निर्देश दिए गौमाता को गुड़ खिलाकर, गौमाता की पूजा अर्चना की और गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं साफ-सफाई का भी ध्यान देने को गौशाला के कर्मचारियों को कहां गौशाला में गुड़ खिलाने के दौरान ग्राम प्रधान सुरेंद्र पाल सहित गांव के लोग मौजूद रहे।
विहिम जिलाध्यक्ष ने गौशालाओं ने गोवंशों को खिलाया गुड़
बांदा। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष ने अपने पदाधिकारियों के साथ गौशाला में उपस्थित कर्मचारियों को सम्मानित किया गया और गोवंश को कोट बनाए गए तथा गुड़ भी खिलाया गया। आप को बता दे की बांदा तहसील से संबंधित ग्राम पंचायत तिदंवारा स्थित अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया वहां उन्होंने चारा भूसा पर्याप्त मात्रा में पाया और कई आवश्यक निर्देश दिए गौ रक्षा समिति जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने सभी गोवंश को ठंड से बच सके , बोरे पहनाया और गुड़ खिलाकर ,गौमाता की पूजा अर्चना की गई।
वह गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं साफ-सफाई का भी ध्यान प्रधान व सचिव के द्वारा किया जा रहा है पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टैगिंग में काम चल रहा है गौशाला को प्लास्टिक लगाकर ढक दिया गया है ठंड से बचाव के लिए आगे जिलाध्यक्ष ने बताया कि हम पदाधिकारियों ने रोना गाइडलाइन व आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए हमारा निरीक्षण कार्यक्रम जारी है और वहां पर उपस्थित 5 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इन कर्मचारियों में विनय कुमार संतोष कुमार नेम चंद्र राकेश कुमार मनोज कुमार आदि कर्मचारियों को सम्मानित किया गया गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा इस मौके में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजनारायण नामदेव पशु मित्र रामप्रताप जिला मंत्री आलोक प्रजापति जिला मंत्री मनीष साहू जिला कार्यालय प्रभारी महेश गुप्ता बड़ोखर ब्लॉक अध्यक्ष लखन सिंह राजपूत बड़ोखर ब्लॉक मंत्री कमलेश पाल मीडिया प्रभारी रजनीश प्रजापति आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सेना के जवानों व पुलिस बल ने फ्लैग मार्च कर निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की
जसपुरा/बांदा। आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के परिपेक्ष में पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर बांदा एवं आइटीबीपी के एसआई प्रदीप सिंह एसआई, जयवीर सिंह के साथ मे प्रभारी निरीक्षक जसपुरा राजेश कुमार वर्मा मय पुलिस फोर्स के साथ कस्बा जसपुरा तथा ग्राम नारायण, रामपुर , तंगा मऊ , गलौली , भाथा , नांदा देव , गौरीकला व अमारा आदि ग्रामों में फ्लैग मार्च किया गया तथा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवों में फ्लैग मार्च के दौरान उक्त गांव के एचएस टॉप टेन अपराधी व गुंडा प्रवृत्ति के अराजक तत्व दबंग व्यक्तियों को आचार संहिता का पालन करने तथा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी ना करने की चेतावनी देते हुए हिदायत की गई तथा गरीब कमजोर व्यक्तियों को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया किसी के द्वारा किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न करने पर पुलिस प्रशासन को सूचना देने के संबंध में अवगत कराया गया।
8 फरवरी को होगा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव
बांदा। जिला अधिवक्ता संघ चुनाव की गहमागहमी शुरू हो गई। इल्डर्स कमेटी ने अधिवक्ता संघ चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया। नाम संशोधन और आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद इल्डर्स कमेटी ने अधिवक्ता मतदाताओं की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी। नामांकन 24 जनवरी को और मतदान 8 फरवरी को होगा। इल्डर्स कमेटी अध्यक्ष मिर्जा यावर हुसैन और सदस्य सुरेंद्र मिश्रा, ब्रजराज सिंह परिहार, रामदयाल व केदारनाथ यादव आदि ने बताया कि नाम संशोधन और आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 22 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। चुनाव के लिए 24 जनवरी को नामांकन और 25 को जांच व आपत्तियां दी जा सकेंगी। 27 जनवरी को नाम वापसी होगी।
2 से 4 फरवरी तक पोस्टल मतदान होगा। 8 फरवरी को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान और उसके बाद शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी। नई कार्यकारिणी को 9 फरवरी को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद जिला अधिवक्ता संघ चुनाव की गहमागहमी बढ़ गई। चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए कांटे की टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है।
स्टार्टअप के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की सफलता के सारथी बनें छात्र-छात्रायें
- छात्रों में सृजनात्मक क्षमता वृद्धि के लिये आयोजित किया आनलाइन कार्यक्रम
अतर्रा (बाँदा)। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन कौंसिल (आईआईसी) द्वारा छात्र-छात्राओं में सृजनात्मक क्षमता की वृद्धि के लिये शनिवार को ऑनलाइन प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में स्टार्ट अप के माध्यम से सफल उद्यमी एवं इम्पीरियन रोबोटिक्स टेक्नोलॉजीज एलएलपी के संस्थापक एवं सीईओ इंजीनियर शिवेश गौर ने छात्र-छात्राओं को अपने स्टार्टअप के माध्यम से सृजनात्मक क्षमता में वृद्धि करने के लिये प्रेरित किया।
कार्यक्रम में इम्पीरियन रोबोटिक्स टेक्नोलॉजीज एलएलपी के संस्थापक एवं सीईओ इंजीनियर शिवेश गौर ने छात्र-छात्राओं को स्वयं का स्टार्टअप विकसित करने के टिप्स दिये एवं इस क्षेत्र में आने वाली समस्याओं से छात्र-छात्राओं को रूबरू कराते हुये उनके सरल समाधान के बारे में विस्तृत जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को स्टार्टअप के क्षेत्र में आगे आना चाहिये तथा राष्ट्र एवं समाज की मूलभूत समस्याओं को समझते हुये स्टार्टअप के माध्यम से समाधान निकालने के लिये तत्पर रहना चाहिये। स्टार्टअप से छात्र-छात्राओं में नवाचार, सृजनात्मकता, स्वरोजगार एवं व्यक्तित्व विकास में वृद्धि होगी एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जा सकेगा।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एस0पी0 शुक्ल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भरता, उद्यमशीलता व स्वरोजगार की संस्कृति को आत्मसात करना चाहिये। संस्थान निरंतर छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप के क्षेत्र में प्राप्त सफलता का लाभ छात्र-छात्राओं के व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ समाज और देश को भी प्राप्त होगा। संस्थान छात्र-छात्राओं में नवाचार, कौशल, सृजनात्मकता एवं स्वरोजगार की प्रवृत्ति विकसित करने के लिये लगातार प्रयासरत है। उन्होंने स्टार्टअप के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की सफलता के सारथी बनने के लिये छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।
संस्थान में इंस्टीट्यूशन इनोवेशन कौंसिल (आईआईसी) के अध्यक्ष डा0 सिद्धार्थ अरजरिया, अभिजीत सिंह एवं दीप सिंह ठाकुर ने बताया कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020-21 में स्टार्टअप एवं उद्यमिता से संबंधित करायी गयी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये संस्थान की आईआईसी को 3.5 स्टार रेटिंग प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि हमारा संस्थान देश के उत्तर जोन (उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं बिहार) के समस्त राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में से 3.5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला दूसरा संस्थान है।
इसी प्रकार संस्थान को वर्ष 2021 के लिये भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा नवाचार उपलब्धियों पर जारी अटल रैंकिंग में बैंड प्रोमिसिंग में स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप एवं इनोवेशन के क्षेत्र में और अधिक प्रयास करने के लिये प्रेरित किया। संस्थान के कुलसचिव डा0 आशुतोष तिवारी ने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि यह कार्यक्रम स्टार्टअप एवं नवाचार के क्षेत्र में अधिक प्रभावशाली सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि संस्थान निरंतर छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिये प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित कराने के लिये प्रतिबद्ध है।
कथा सुन रहे अधेड़ की अचानक बिगड़ी तबियत, मौत
- परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधन कला निवासी 45 वर्षीय मजदूर राम गुलाम तिवारी सिद्ध बाबा के स्थान में चल रही भागवत कथा को सुनने गया था। वहीं भागवत कथा सुनने के बाद अचानक गश आने पर वही गिर गया। वही सिद्ध बाबा के पुजारी ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मृतक के छोटे भाई अनिल तिवारी ने स्थानीय चिकित्सकों को दिखाने के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया, जहां पर मौत हो गई। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था, वही मां शकुंतला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस संबंध में थाना पैलानी के थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक रामगुलाम की मौत सीने में दर्द आने के चलते गश खाकर गिर जाने से हुई है। मृतक के छोटे भाई अनिल तिवारी ने तहरीर में अचानक मौत हो जाने की सूचना दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कुछ कहा जा सकता है।वहीं मृतक के परिजन आशीष ने बताया कि भागवत कथा में सुनने के बाद सीने में दर्द होने को लेकर मंदिर के पुजारी ने उन्हें सूचना दी थी, लेकिन हमें विश्वास है कि किसी ने खिला पिला दिया है, जिसके चलते मौत हो गई है, आगे कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल जाएगा कि मौत किस वजह से हुई है।
खप्टिहा कलाँ के क्रीड़ा स्थल से खेल का सामान हुआ गायब
- खेल सामग्री न होने से परेशान हो रहे हैं खिलाड़ी
पैलानी/बांदा। सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए गांवों में कीड़ा स्थल,खेल मैदान या मिनी स्टेडियामों का निर्माण करवाया गया है।जिससे कि वे अपने अपने घरों में ही रहकर खेल में निखर सके।इसके अलावा खेल के सामान भी उपलब्ध करवाए गए हैं जिससे कि होनहार खिलाड़ियों के आड़े आर्थिक स्थिति सामने न आ जाए लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी जिम्मेदारों ने सरकार की इस मंशा को फेल करने के उद्देश्य से खेल के सामान को ही गोल कर दिया है।जबकि आंकड़े बताते हैं कि खेल के सामने लाखों की कीमत में एक-एक गांवों में आए हैं।
इसी तरह का एक मामला देखने को मिला है जो पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ गांव से सामने आया है जहाँ पर इंटर कॉलेज के पास में ग्राम सभा द्वारा कीड़ा स्थल का निर्माण करवाया गया था जिसमे से खेलने के खेल के सामान भी आया था लेकिन एक दो बार को छोड़कर वह सामान देखने को नही मिला। क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों ने बताया कि जब यह कीड़ा स्थल बना था उसके बाद यहां पर क्रिकेट खेलने का काफी सामान आया था जो एक या दो बार देखने को मिला है उसके बाद से देखने को नही मिला है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सूर्य नमस्कार किया
पैलानी/बांदा। रविवार को बजरंग दल के कानपुर प्रान्त के प्रमुख पदाधिकारियों के आदेश पर तिंदवारी प्रखंड के निवाईच गांव में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों के द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया।जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल की अगुवाई में पूरा कार्यक्रम किया गया।
युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास
बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कस्बे के राघव थोक में घरेलू झगड़े के चलते युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जैसे ही परिजनों ने देखा तो फांसी के फंदे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। बबेरू कस्बे के राघव थोक की रहने वाली रीता पुत्री मोहनलाल उम्र 20 वर्ष ने घरेलू कलह के चलते क्षुब्ध होकर सुने घर में बंद कमरे पर साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जैसे ही परिजनों ने देखा तो तुरंत फांसी के फंदे से निकालकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है।
किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास अस्पताल में भर्ती
बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत ब्योजा गांव की रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी ने घरेलू झगड़े के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां हालत गंभीर बनी हुई है। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत से ब्योजा गांव की रहने वाली किशोरी रीना पुत्री अवधेश कुमार उम्र 17 वर्ष घरेलू झगड़े के चलते घर में रखा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया हैं। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
वहीं परिजनों के द्वारा बताया गया कि घर में काम करने को लेकर रीना को डांट दिया गया था, जिससे हो सकता है कि शुद्ध होकर जहरीला पदार्थ खाया हो लेकिन जैसे हमको जानकारी हुई है, तो अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां पर डाक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। डा विपिन कुमार के द्वारा बताया गया कि, ब्योजा गांव की रहने वाली रीना पुत्री अवधेश कुमार उम्र 17 वर्ष को परिजन लेकर आए थे, जो प्वाइजन लिए थी हमारे द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.