BANDA NEWS : संक्षिप्त खबरों को पढ़े मात्र एक ही क्लिक में

साढ़े तीन कुन्तल हरे गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

  • दो अभियुक्त हुए मौके से फरार
  • नरैनी थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बांदा। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी अभिनंदन के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत बांदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गांजा की खेती करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर साढ़े तीन कुंतल गांजा बरामद किया है। दो आरोपी मौके से फरार हो गए। 

घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नरैनी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि नरैनी थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुरवा अंश गुढ़ा कला में तीन भाइयों द्वारा मिलकर गांजा की खेती की जा रही है। इस सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई और मौके पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके पर तीन कुंतल 54 किलो 500 ग्राम हरा गांजा बरामद किया गया। आरोपी खेत से गांजा के पेड़ काटकर बेचने की तैयारी कर रहे थे। 

ऐन वक्त पर पुलिस ने छापा मारकर हरा गांजा बरामद किया और इस सिलसिले में लाल बहादुर पुत्र रज्जू राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इसके दो भाई पट्टू राजपूत व कल्लू राजपूत मौके से फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। भारी मात्रा में गांजा बरामद करने में प्रभारी निरीक्षक नरैनी राकेश कुमार तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नंदराम प्रजापति उप निरीक्षक आशीष पटेरिया, हेड कांस्टेबल मोहम्मद जावेद, कांस्टेबल मनीष कुमार, रोहित कुमार, रोहित रजक, अमित कुमार सिंह महिला कांस्टेबल अंजलि व छाया शामिल रही।

सेना व पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला 

पैलानी/बांदा। आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर आज शनिवार को जसपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस व सेना ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला।फ्लैग मार्च जसपुरा थाना क्षेत्र के जसपुरा कस्बे सहित कई गांवों से निकला, सेना व पुलिस के जवान पैदल व गाड़ियों में फ्लैग मार्च निकाला। 

पुलिस और सेना ने फ्लैग मार्च के जरिये मतदाताओं से भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने का संदेश दिया।  इस दौरान लखनऊ सीआरपीएफ के कमांडेंट विजय आनंद स्वरूप, जसपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा सहित थाना का  पुलिस बल एवं सेना के जवान शामिल रहे।

भाजपा के कई नेता सपा में हुए शामिल

बांदा। समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से प्रभावित होकर भाजपा में  छात्र सभा के प्रदेश सचिव अर्णव प्रताप निगम के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष विजय करण यादव के समक्ष भाजपा में जिला मंत्री रहे याकूब खान एवं साथी रिजवान आलम, पिंटू यादव, अमर सिंह आदि  दर्जनों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इनके शामिल होने से पार्टी को मजबूती प्रदान होगी और विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए पार्टी की नीतियों को बताने का काम करेंगे। इस मौके में दर्जनों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता मौज़ूद रहे।

आजादी के अमृत महोत्सव में बच्चियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा

  • आर्ट क्राफ्ट डांस स्टूडियों में हुआ आयोजन

बाँदा। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस के पूर्व आर्ट क्राफ्ट डांस स्टूडियों में अमृत महोत्सव नृत्य उत्सव मनाया गया। जिसमें बच्चियों ने विविधता में एकता के प्रतीक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आर्ट क्राफ्ट डांस स्टूडियों आजादी का अमृत महोत्सव शनिवार को विविध कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सभी राज्यों जिनमें गुजराती, मराठी, राजस्थानी, बंगाली, बुंदेलखंडी, कथक, भरतनाट्यम एवं हरियाणवी आदि नृत्य प्रस्तुत किए। महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। ग्रुप ए में अमायरा गुप्ता प्रथम, भव्या खरे द्वितीय व तमन्ना गुप्ता को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। 

जबकि ग्रुप बी में आकृति गुप्ता प्रथम, कंचन तिवारी द्वितीय व भव्या गुप्ता को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं ग्रुप सी में संध्या अग्रवाल प्रथम, मीना अग्रवाल द्वितीय, नीना सोनी तृतीय रही। निर्णायकों में उमाकांत द्विवेदी, सत्यनारायण सोनी व संजय श्रीवास्तव, छाया सिंह एवं प्रवीण चौहान रहे। बच्चों ने नृत्य में बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी। स्टूडियों की निदेशिका रश्मि गुप्ता सहित सभी ने कथक सम्राट स्व. पं. बिरजू महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन संजय काकोनिया ने किया। 

आध्या खरे, शिवानी शुक्ला, मानसी शुक्ला, प्रतिष्ठा गुप्ता, शिवानी गुप्ता, नेहा कक्कड़, प्रेशर कक्कड़, अग्रिमा, आरएस रावत, शिवानी, आराध्या गुप्ता, शुभांशी गुप्ता आदि की प्रस्तुतियां अत्यंत सुंदर रही। रश्मि गुप्ता ने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं संगीत जगत के वरिष्ठ कलाकारों को स्टूडियों की ओर से सम्मानित किया गया।

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने खाया जहर, मौत

  • पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा 

बांदा। तीन दिन पहले परदेश से कमाकर घर लौटे प्रवासी युवक ने शुक्रवार रात सूने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हो सकी। उसे जिला अस्पताल लाया जा रहा था, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारा गांव के मुहल्ला शुकुल थोक निवासी अनिल कुमार (21) पुत्र नत्थू ने शुक्रवार की रात सूने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। सुबह खेत से घर लौटे माता-पिता ने देखा तो वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। यह देखकर घरवालों में हड़कंप मच गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया जा रहा था, वहां मेडिकल कालेज के समीप उसने दम तोड़ दिया। 

मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने बताया कि अनिल सूरत में रहकर मजदूरी करता था। वह तीन दिन पहले गांव आया था। शाम को वह खेत में काम करता रहा। इसके बाद घर जाने की बात कहकर निकल आया था। रात को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने का कारण अज्ञात है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। बड़ा भाई अमित कानपुर में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। घटना के समय घर पर कोई नहीं था।

जहर खाकर फांसी पर झूला अधेड़ किसान, हुई मौत

  • पैलानी थाना क्षेत्र के कानाखेड़ा गांव की घटना
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

बांदा। घरेलू कलह से परेशान किसान ने पहले जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उसने कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगा ली। मौके पर पहुंचे घरवालों ने देखा तो फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने जिला अस्पताल में दाखिल कराया। हालत में सुधार न होने पर उसे कानपुर ले जाया गया, वां उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर आ गए। बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

पैलानी थाना क्षेत्र के कानाखेड़ा गांव निवासी अवधेश (40) पुत्र सभासजीत ने दो दिन पहले जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उसने कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगा ली। काफी देर बाद जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो घरवालों को शक हुआ। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो वह फंदे पर लटक रहा था। आनन-फानन फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया और गंभीर हालत में जिला अस्पताल से कानपुर ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान शुक्रवार शाम उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर घर आ गए। उसका शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के घरवालों ने बताया कि अवधेश किसानी करता था। उसने घरेलू कलह से परेशान होकर जहर खाकर जान दे दी। मृतक अपने पीछे तीन लड़के एक पुत्री छोड़ गया है।

बैंक प्रबंधक व उप प्रबंधक निकले कोरोना पाजीटिव,बैंक को किया गया सैनिटाइज

पैलानी/बांदा। कोरोना के मरीज धीरे-धीरे गांवों में भी निकलने लगे हैं। पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ गांव में स्थित आर्यव्रत बैंक के प्रबन्धक व उप प्रबन्धक निकले कोरोना पॉजीटिव। बैंक के प्रबन्धक व उप प्रबन्धक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद पूरे बैंक को किया गया सैनिटाइज।वही बैंक परिसर को सैनिटाइज करते हुए दो दिन बैंक के ग्राहकों को अवकाश होने के चलते यहां न आने की सलाह दी गई है। बैंक के प्रबंधक से फोन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनको तथा उप प्रबंधक को कई दिनों से खाँसी जुकाम की शिकायत होने पर कल बाँदा के जिला अस्पताल में कोरोना की जांच करवाई थी जिसमे से दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर बैंक को  सैनिटाइज करते हुए दो दिन बैंक बन्द रहेगा।

थाना प्रभारी ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण 

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ चौकी अंतर्गत खप्टिहा कलाँ गांव में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया पैलानी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह व उनके सहयोगियों ने।थाना प्रभारी ने वहां के हालातों को लेकर गांव वालों से बातचीत की और आगामी 23 फरवरी को शन्ति पूर्ण मतदान को लेकर ग्रामीणों से सहयोग की अपील की।वही ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में पुलिस प्रशासन को हर तरह से सहयोग प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ