मोजाम्बिक के तूफान प्रभावित बच्चों और परिवारों की मदद करेगा 'यूनिसेफ'

वाशिंगटन। 27 जनवरी संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने गुरूवार को कहा कि वह मोजाम्बिक में इस महीने की शुरुआत में आए उष्णकटिबंधीय तूफान से प्रभावित बच्चों और परिवारों की मदद के लिए आपातकालीन दल तथा आवश्यक सामग्री भेज रहा है। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने कहा कि यूनिसेफ कर्मचारियों को तैनाती और चिकित्सा तथा पोषण आपूर्ति, स्वच्छ पानी और स्वच्छता किट तैयार कर रहा है। साथ ही उष्णकटिबंधीय तूफान एना से प्रभावित बच्चों और परिवारों का समर्थन करने के लिए अस्थायी शिक्षण स्थान स्थापित कर रहा है। जहां 24 जनवरी को मध्य और उत्तरी मोजाम्बिक में भूस्खलन हुआ। (वार्ता/स्पूतनिक)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ