मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के गैर हाजिर कर्मियों से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण


  • जेएन कालेज में दो पालियों में हुआ प्रशिक्षण का आयोजन

बांदा। रविवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत मतदान कार्मिकों का द्वितीय दिवस  का प्रशिक्षण पं0जेएन0कालेज में दो पालियों में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम पाली में 1 व द्वितीय पाली में 1 कुल मतदान कर्मियों द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया। जिससे जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा सम्बन्धित अधिकारियो व कर्मचारियों को उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभाग न करने के कारण तत्काल स्पष्टीकरण उनके कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।

जिसमें उन्होने कहा कि उक्त प्रशिक्षण पुनः प्राप्त करने हेतु सोमवार को भी द्वितीय पाली में अपरान्ह बजे से सभी अनुपस्थित कर्मचारी प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि 29 व 30 जनवरी को जो भी मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे है वह अनिवार्य रूप से 31 जनवरी 22 को अपरान्ह् 02.00 बजे पं.जे0एन0 का0 बॉदा में उपस्थित होकर  प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी सख्त निर्देश दिया कि पर्याप्त अवसर दिये जाने के बाद भी जो कर्मचारी या अधिकारी अन्तिम दिन प्रशिक्षण आकर प्राप्त नहीं करेगें उनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ