महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया कार्यक्रम


महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से जिले के कलेक्टर संदीप जी आर सर और हमारे विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ जे पी मिश्रा सर उपस्थित रहे उन्होंने मार्गदर्शन दिया कि मतदान करना कितना आवश्यक है, और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मतदान के प्रति जागरूक होने के लिए सभी को प्रेरित किया गया वरिष्ठ स्वयंसेवक दीपक कुशवाहा  दिव्या, मुस्कान, अस्मिता, आरती, कीर्ति, ज्योति, गायत्री, नैंसी, ज्योति मांझी, रमेश, सुरेश राममिलन, सचिन और बृजेंद्र के द्वारा मतदाता जागरूकता पर एक संक्षिप्त नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई इसके माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि मतदान करना आवश्यक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ