- एमपी के सीमावर्ती क्षेत्रों का एसपी ने किया निरीक्षण
- मातहतों को दिये चौकसी बरतने के निर्देश
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से लगने वाली अंतर्राज्यीय सीमा का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर एसपी ने ग्रामीणों से बातचीत कर भयमुक्त होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया। आगामी विधानसभा चुनाव-को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य उद्देश्य से की जा रही कार्यवाहियों के क्रम में एसोमवावर को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले की से लगने वाली अंतर्राज्यीय सीमा गोयरा -गिरवां का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बांदा ने क्षेत्राधिकारी नरैनी व प्रभारी निरीक्षक गिरवां को निर्देशित किया कि अंतर्राज्यीय सीमा पर लगे बैरियरों पर निरंतर चेकिंग की जाए। ताकि अराजक तत्व के प्रवेश को रोका जा सके। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा ग्रामीणों से बातचीत की गई तथा उन्हें भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि यदि कोई व्यक्ति डराता धमकाता है या फिर जबरन किसी उम्मीदवार को वोट देने का दबाव बनाता है तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें तुरंत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.