अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
बांदा। पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी जब से मंडल कारागार बांदा में अपनी सजा काटने के लिए आए हैं तब से उनके द्वारा लगातार किसी न किसी बात को लेकर आरोपों का सिलसिला जारी है। इसी बीच रविवार को उनसे मिलने आये उनके छोटे बेटे उमर अंसारी ने पिता से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से मुखाबित होते हुए जेल प्रशासन पर सुरक्षा में चूक सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पिता को मण्डल कारागार में जान का खतरा बताया है। रविवार को जेल में बंद पूर्वांचल के बाहूबली विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर ने उससे जेल के अंदर मुलाकात की तो मुख्तार के द्वारा कुछ ऐसी बातें बताई गई जिन्हें आकर मुख्तार के बेटे ने मीडिया से बताई। मुख्तार के बेटे उमर ने जेल के अंदर से आने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेरे पिताजी ने मुलाकात के दरमियान कहा कि बांदा जेल का प्रशासन मेरी सुरक्षा का ध्यान नहीं दे रहा है जेल के अंदर मुझे लगातार खतरा बना हुआ है। उमर ने बताया कि मेरे पिता अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम व उसके कुछ साथियों के द्वारा किए हुए मामलों के चश्मदीद गवाह है। जिसका उन लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा है।
उसी के चलते कहीं ना कहीं मेरे पिता को जेल के अंदर ही मारने की साजिश रची जा रही है इतना ही नहीं मेरे पिता कई दिनों से सर्दी के चलते गंभीर बीमार है उनके चेस्ट में इंफेक्शन हो गया है उसके बावजूद भी जेल प्रशासन के द्वारा उनका किसी भी प्रकार से उपचार नहीं किया जा रहा है। उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती ही जा रही है। जेल के डाक्टरों के द्वारा केवल उपचार के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। मीडिया के लोगों ने जब मुख्तार के बेटे उमर से आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई और कहा गया कि क्या इस बार भी मुख्तार अंसारी चुनावी मैदान पर उतरेंगे तो उनके बेटे ने कहा कि यह तो आने वाला वक्त बताएगा। जिस तरह से इसके पहले भी हमारे पिताजी जेल के अंदर रहकर कई बार चुनाव लड़ चुके हैं और जीते भी हैं इस बार भी जरूर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.