- जन शिक्षण सभागार में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान बॉदा ने सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन जन शिक्षण संस्थान, सभागार स्वराज कालोनी बॉदा में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका श्रीमती आशा सिंह पूर्व सदस्या बोर्ड आफ मैनेजमेन्ट जन शिक्षण संस्थान रही। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रवक्ता पं0 जे0 एन कालेज बॉदा डा0 छवि पुरवार व बोर्ड आफ मैनेजमेन्ट के उपाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी जी रहें।
कार्यक्रम का शुभारम्भ एवं दीप प्रज्जवलन मे समाजसेविका आशा सिंह, डा0 छवि पुरवार, अशोक कुमार त्रिपाठी एवं संस्थान के निदेशक मो. सलीम अख्तर रहें। मुख्य अतिथि आशा सिंह ने बताया कि भारत मे हर वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप मे मनाया जाता है इस वर्ष 14 वां राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है। इसके मनाने का सिर्फ एक ही उददेश्य है कि बालिकाओं को उनके अधिकारो के बारे मे जागरूक करना संस्थान द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षण देने के पश्चात उन्हे आत्म निर्भर बनाये जाने हेतु प्रेरित करने तथा छोटे छोटे रोजगारों को जैसे सिलाई, कढाई, जूट क्राफ्ट, ब्यूटीकल्चर आदि के र्कोसो के माध्यम से सीख कर अपनी आय को बढाने हेतु प्रोत्साहित किया।
डा0 छवि पुरवार ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समस्त बालिकाओं से यह अपील की कि समाज के विकास में हम लोगो को अपनी सक्रियता अवश्य दिखानी चाहिये यदि हम अपनी सक्रियता नही दिखाते तब यह हम लोगो की जागरूकता की कमी मानी जायेगी इस कार्य में विशेष रूप में महिलाओं को समाज के सम्मुख आगें आना होगा। श्री अशोक कुमार त्रिपाठी जी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बताया कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर बननें के लिये जागरूक होने कि अति अवश्यकता है उन्होने ने बताया कि बालिकायें आज के समय पर हर एक क्षेत्र में अपना भरपूर योगदान दे रही है।
संस्थान के निदेशक मो0 सलीम अख्तर जी द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कहा कि इसका महत्व बहुत अधिक है यह बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के प्रति जागरूक करता है सरकार द्वारा बालिकाओं के लिये कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि आशा सिंह, डा0 छवि पुरवार, अशोक कुमार त्रिपाठी, निदेशक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर कु0 मुसकान, कु0 श्रुतिका तिवारी, कु0 शिवागी द्विवेदी, कु0 राखी धुरिया, कु0 निदा जबी, श्रीमती पूनम द्विवेदी व श्रीमती संदीपनी को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
सभी सम्मानीय अतिथियों द्वारा संस्थान के आयोजित कार्यक्रम एवं गतिविधियों की सराहना की गई। उक्त कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक श्री नीरज कुमार, कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी सौम्य खरे, सहा0 कार्यक्रम अधिकारी मंयक सिंह, लेखाकार लक्ष्मीकान्त दीक्षित, क्षेत्र सहायिका कु0 शिवांगी द्विवेदी एवं परिचर मनोज कुमार, चालक नीरज कुशवाहा व संस्थान के 60 प्रशिक्षणार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.