BANDA NEWS : समाजवादी पार्टी ने तिंदवारी में ब्रजेश प्रजापति तो नरैनी में पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद लडेगे चुनाव

  • सपा ने जारी की 159 प्रत्याशियों की सूची
  • बांदा और बबेरू सीट से बरकरार है सस्पेंस

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने सोमवार को चौथे चरण के मतदान के लिए 159 प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए जिले की दो विधानसभाओं में टिकट तय कर दिया। अब तक भाजपा से तिंदवारी विधायक रहे ब्रजेश प्रजापति पर जहां सपा ने दांव लगाया है वहीं अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नरैनी विधानसभा से पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद चुनाव लड़ेंगे। बांदा और बबेरू विधानसभा में अभी सपा प्रत्याशी नहीं तय कर सकी है। इन दोनों सीटों के दावेदार राजधानी में डेरा डाले हैं।

प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भाजपा ने तिंदवारी विधानसभा सीट को छोड़कर अन्य तीन विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसके बाद अब ज्यादातर लोगों की निगाह समाजवादी पार्टी की ओर टिक गई थी। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक कई दिनों से बैठकों और माथापच्ची का दौर जारी रहा। सोमवार की शाम सपा के शीर्ष नेतृत्व ने चौथे चरण के चुनाव के लिए 159 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

जिसके मुताबिक जिले की तिंदवारी विधानसभा में पार्टी ने जहां निवर्तमान विधायक ब्रजेश प्रजापति को प्रत्याशी बनाया है। वहीं अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नरैनी विधानसभा से पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है। बांदा सदर और बबेरू विधानसभा में अभी तक सस्पेंस बरकरार है। दोनों ही सीटों के दावेदार राजधानी में अपना टिकट पक्का कराने में जुटे हैं। जबकि कांग्रेस ने जिले में अभी तक किसी भी सीट से दावेदारों की घोषणा नहीं की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ