नानपारा में गड़तंत्र दिवस कहीं दिखी धूम, कहीं पसरा रहा सन्नाटा

  • कस्बे में पंजाब बैंक, एच डी एफ सी, आई सी आई सी आई, जीवन बीमा ऑफिस, फायर ब्रिगेड ऑफिस में नहीं किया गया ध्वजारोहण 
  • 26 जनवरी पर भी मांस मंडी खुली हुई थी 

राशिद अली/अनस फ़ैज़ी 

नानपारा(बहराइच)। कस्बा नानपारा में आज़ादी की 73 वी वर्षगांठ पर अलग अलग रंग देखने को मिले बाजार में झंडे आदि दुकानों पर जमकर खरीदारी दिखाई दी कोतवाली नानपारा को खुद सजाया गया था बहुत से नगर वासियों और जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों में हर्ष उल्लास दिखाई दिया कहीं पर बिल्कुल सन्नाटा पसरा रहा कस्बे में गड़तंत्र दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर में हर्ष के आगे कोरोना गाइड लाइन का पालन नही दिखाई दिया न तो किसी स्टॉप को मास्क लगाए देखा गया और न ही छात्रों को ही मास्क में देखा गया और शोसल डिस्टनसिंग की धज्जियां भी उड़ते हुए दिखाई दी।

नानपारा उद्योग व्यपार मंडल के कार्यालय पर नगर अध्यक्ष अब्दुल मुशीर ने ध्वजारोहण किया तथा लोगों को मिष्ठान वितरण किया अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों गड़तंत्र दिवस मनाये जाने पर प्रकाश डाला अध्यक्ष अब्दुल मुशीर शेठ ने कहा कि यह हमारे देश का राष्ट्रीय पर्व है सभी देश वासियों को जरूर मनना चाहिए अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु सरकार की गाइड लाइन का जरूर पालन करें और आने वाले चुनाव में सभी मतदान जरूर करे इस अवसर पर महामंत्री तेज़ प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष गोपाल टेकड़ीवाल, मोहम्मद आदिल,मोहम्मद सलमान, सुरेश शाह, संरक्षक याकूब अली,फल व्यपार मंडल के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार राशिद अली, सलीम, मुबारक, पुयुष, मोसिम, आदिल आदि व्यपारी नेता उपस्थित रहे।


हमारे प्रतिनिधि ने कस्बा भ्रमण के दौरान देखा कि नानपारा के पंजाब नेशनल बैंक, आई सी आई सी आई बैंक, एच डी एफ सी बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम, फायर ब्रिगेड ऑफिस, महिला अस्पताल में देखा कि इस राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण ही नही किया गया है गोयल तिराहे पर स्थित शहीद स्मारक, कोतवाली नानपारा को 26 जनवरी के अवसर बेहतरीन तरीके से सजाया गया था नानपारा के शंकर इंटर कालेज में नानपारा विधायक प्रतिनिधि दिलीप कुमार वर्मा ने भी हिस्सा लिया।

इसी कॉलेज के सामने स्थित सरस्वती शिशु मंदिर को भी खूब सजाया गया था ढोल नगाड़ों के साथ में ध्वजारोहण करके 26 जनवरी के पर्व को मनाया गया मगर यहां कोविड की धज्जियां उड़ाते हुए देखा गया बाजार तिरंगा झंडा बेचने वाली दुकानों पर लोगों को जमकर खरीदारी करते हुए देखा गया कुल मिलाकर कहीं पर 26जनवरी हर्ष उल्लास दिखा तो कहीं पर सन्नाटा पसरा देखा गया है वहीं दूसरी तरफ 26 जनवरी के दिन भी पुरानी बाजार में स्थित मांस मंडी नियम के विपरीत खुली रही और खूब बड़े के जानवर के मांस की बिक्री जारी रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ