बांदा की चार फटाफट खबरों को पढ़े


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

पुलिस कर्मियों ने किया फायर फाइटिंग ड्रिल का अभ्यास


बांदा। शुक्रवार को आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव के दौरान आने वाली आग लगने जैसी विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा पुलिस लाइन में फायर फाइटिंग ड्रिल का किया गया आयोजन।शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव के दौरान आने वाली आग लगने जैसी विषम परिस्थितियों को देखते हुए फायर फाइटिंग अभ्यास का आयोजन किया गया। जिसमें फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग बुझाने तथा आग पर नियंत्रण पाने संबंधी ड्रिल का अभ्यास किया गया।

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, दबकर युवक की मौत

  • बदौसा थाना क्षेत्र के बाबू पुरवा की घटना
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लिया 

बांदा। शुक्रवार की दोपहर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट जाने से युवक दब गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहां उपचार होने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बदौसा थाना क्षेत्र के लोहार पुरवा निवासी संतू (18) पुत्र मोनू शुक्रवार की दोपहर घर से ट्रैक्टर लेकर यादव पुरवा जा रहा था, तभी बाबू पुरवा के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे संतू ट्रैक्टर के नीचे दब गया। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद संतू को ट्रैक्टर से बाहर निकाला। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घायल को उठाकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। 

वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घरवालों ने यहां लाकर भर्ती कराया। उपचार होने से पहले ही संतू ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने शव को मर्च्युरी हाउस में रखवाने को कहा, लेकिन परिजन शव लेकर वापस घर चले गए। सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया।

घर में घुसे चोरों ने नगदी सहित उड़ाए जेवरात

  • नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नहरी गांव में हुई चोरी वारदात

बांदा। घर में घुसे चोरों ने गोदरेज अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे नगदी समेत लाखों रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए। सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। नगदी ओर जेवर समेत अन्य सामान गायब था। यह देख परिजन अवाक रह गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। 

प्राप्त विवरण के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नहरी गांव निवासी तीजेंद्र तिवारी गुरुवार की रात अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहा था, तभी सूना मौका देख चोर कमरे के अंदर घुस गए। वहां पर रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए नगद व सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए। सुबह होने पर घरवालों की नींद खुली तो देखा बाहर से कुंडी लगी हुई थी। उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। कुण्डी खोलने के बाद परिजन दूसरे कमरे के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी में रखा नगदी और जेवरात गायब थे। 

घटना की सूचना तत्काल करतल पुलिस चौकी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। तीजेंद्र ने बताया कि लड़की की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए नगद, सोने का हार, बेंदी चूड़िया, नाक की बेसर, झुमकी, बिछुवा, बिजली, जंजीर, अंगूठी, मंगलसूत्र आदि चोर ले गए हैं। उसका कहना है नगदी समेत तकरीबन 10 लाख रुपए का सामान चोर ले गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि एक माह के अंदर गांव में चोरी की यह तीसरी घटना है। इलाकाई पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। इसके पहले भी रामचरन श्रीवास के घर से 40 हजार रुपए नगद, सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे। वहीं चुन्नी कोटार्य के घर से चोर नगदी समेत लगभग एक लाख रुपए के जेवरात लेकर चले गए। पुलिस ने आज तक उन चोरियों का खुलासा नहीं किया।

तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने टैम्पो को मारी टक्कर

  • पैदल जा रहे दो युवक टैम्पो की चपेट पर आकर घायल 

बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कस्बे पर तेज रफ्तार फोर व्हीलर गाड़ी ने एक टैम्पो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई, वही पैदल जा रहे दो युवक टैम्पो की चपेट पर आ गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया, मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बांदा जनपद के बबेरू कस्बे के तिन्दवारी रोड नहर पटरी के पास का है। जहां पर कस्बे के तिंदवारी रोड के रहने वाले अमन पुत्र गयाप्रसाद उम्र 19 वर्ष, एवं ओमप्रकाश पुत्र महेश प्रसाद उम्र 21 वर्ष, यह घर से सामान खरीदने के लिए मुख्य चौराहा पर गए थे। 

चौराहा से दोनों सामान लेने के बाद पैदल अपने घर जा रहे थे, तभी तिंदवारी रोड नहर पटरी के आगे पीछे से तेज रफ्तार फोर व्हीलर गाड़ी ने टैम्पो को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। वही दोनों युवक टैम्पो की चपेट पर आकर गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था पर राहगीरों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ