बांदा की 10 फटाफट खबरों को पढ़ें


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


भाजपाईयों ने पीएम की वर्चुअल संबोधन को सुना

  • शहर के एक मैरिज हाल में हुआ आयोजन

बांदा। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को लेकर उत्तरप्रदेश की सभी विधानसभाओं में वर्चुअल रैली संबोधन को बांदा, बबेरू, नरैनी तथा तिंदवारी विधानसभाओं में बड़ी स्क्रीन के माध्यम से भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सुना। कोविड नियमों का पालन करते हुए, निर्वाचन प्रक्रिया अंतर्गत भाजपा द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। बांदा सदर विधानसभा में प्रधानमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन को मंडपम गेस्ट हाउस में सुना गया।

जहां मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा लवलेश सिंह सहित सभी मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। बबेरू विधानसभा में श्री गेस्ट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुना। जहां मुख्य अतिथि के रूप में बबेरू चेयरमैन विजय पाल सिंह, जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता, विजय विक्रम सिंह, रामनरेश मिश्रा, राजा दीक्षित सहित प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नरैनी विधानसभा में रामलीला मैदान अतर्रा में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुना गया। 

जहां मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला संयोजक संजय सिंह उपस्थित रहे। इसी तरह तिंदवारी विधानसभा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को श्याम कुंज गेस्ट हाउस में बड़ी स्क्रीन के माध्यम से सुना जहां मुख्य अतिथि के रूप में बुंदेलखंड विकास बोर्ड के सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता रामहित कश्यप सहित भाजपा नेत्री शीला सिंह, विधानसभा प्रभारी दिनेश तिवारी, विधानसभा संयोजक राजनारायण द्विवेदी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड महामारी के बाद एक नई विश्व व्यवस्था की संभावना है। आज भारत को देखने का दुनिया का नजरिया काफी बदल गया है। अब दुनिया एक मजबूत भारत देखना चाहती है। भारत के प्रति दुनिया के बदलते नजरिए के साथ यह जरूरी है कि हम अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर देश को तेज गति से आगे ले जाएं।

रामायण मानव सभ्यता की आधाशिलाः रामप्रताप शुक्ला

  • राष्ट्रीय ग्रामीणांचल रामायण मेला का दूसरा दिन

अतर्रा/बांदा। राम कथा के श्रवण मात्र से जीव को मोक्ष मिलता है। रामायण मानो सभ्यता की आधारशिला है उक्त बातें राष्ट्रीय ग्रामीण अंचल रामायण मेला के दूसरे दिन राम प्रताप शुक्ला मानस किंकर ने रामायण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कही। तहसील अंतर्गत ग्राम खेरिया में चल रहे पांच दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीण अंचल रामायण मेला के दूसरे दिन मानस प्रवचन लोकगीत प्राकृतिक खेती का मार्गदर्शन के साथ शुरुआत हुई मेले में राम कथा व रामायण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बांदा से आए राम प्रताप शुक्ल मानस किकर ने रामायण के महत्व पर बोलते हुए कहा कि रामायण के श्रवण मात्र से जीव को मूछ मिलता है उसके साथ ही रामायण को जीवन में उतारने से मानव का उत्तम चरित्र व शब्द समाज का निर्माण होता है।

उन्होंने राम के नाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके नाम के सुमिरन मात्र से सभी पापों का नाश हो जाता है और जीव भवसागर से पार हो जाता है। रामपुर से आए फारूक रिजवी ने कहा कि इंडोनेशिया में 2 प्रतिशत हिंदू होने पर भी हजारों मंदिर बने हैं जहां हिंदू धर्म का सम्मान अधिक है उन्होंने इसके माध्यम से धर्म को बढ़ाने की प्रेरणा दी गायक रविंद्र शुक्ला ने गणेश वंदना प्रस्तुत की पंडित सुख निधान व कौशल किशोर रामायणी ने रामायण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामचरितमानस से ही लोक और परलोक के मंगल की राशि दिखते हैं जीव को इस कलिकाल में भगवान के नाम का आश्रय लेना चाहिए।

इस कलयुग में नाम संकीर्तन ही जीव के लिए उचित है। मेले के संयोजक अधिवक्ता विमल कांत तिवारी सपा नेता विवेक बिंदु तिवारी ने सभी का आभार जताया मेले के दूसरे दिन सैकड़ों लोग मेले में रामायण के प्रसंगों को सुनकर पुण्य लाभ अर्जित किया बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्र में विगत 15 वर्षों से चल रहे उत्तर रामायण मेले की ख्याति अब आसपास क्षेत्रों में भी बढ़ती जा रही है जिससे सैकड़ों लोगों का मेले में आना-जाना बना हुआ है।

नवनियुक्त भाजपा जिला संयोजक का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत

अतर्रा/बांदा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवनियुक्त जिला संयोजक संजय सिंह का अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत। सिंह ने अधिवक्ताओं का जताया आभार जताते हुए भाजपा की सरकार बनाने में योगदान मांगा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा कस्बे के संजय सिंह को जिला संयोजक नियुक्त किए जाने पर कस्बे में उनके समर्थकों में खुशी देखने को मिल रही है। मंगलवार को सिंह के तहसील पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता सभागार में बैठक कर जिला संयोजक सिंह का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

स्वागत से गदगद श्री सिंह ने अधिवक्ताओं का आभार जताते हुए सरकार आने पर अधिवक्ताओं के हर संभव मदद का भरोसा दिया बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव संघ के महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर, पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह राठौर, संजय श्रीवास्तव, सुशील गुप्ता, श्याम बाबू गुप्ता, राममिलन कुशवाहा, राजेंद्र शुक्ला, नरेंद्र शुक्ला, राजेंद्र यादव, रामप्रकाश यादव, संतोष द्विवेदी ,राजेश द्विवेदी, मनीष गर्ग, जितेंद्र तिवारी, आदि मौजूद रहे।

मोबाइल एप पर योजनाओं की निगहबानी करेंगी आशा संगिनी

  • आशाओं को प्रशिक्षण के जरिये किया जा रहा हाईटेक

बांदा। गांवों में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में महती भूमिका निभा रहीं आशा संगिनियों को हाईटेक किया जा रहा है। वह अब एचआरपी चिन्हीकरण, मातृ-मृत्यु रिपोर्टिंग सहित अन्य निगहबानी मोबाइल एप के माध्यम से करेंगी। उन्हें एप के संचालन में दक्ष बनाने के लिए प्रथम चरण में सीएमओ सभागार में 58 आशा संगिनियों को प्रशिक्षित किया गया। 

प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार (कानपुर) ने मोबाइल एप्लीकेशन काम करने का तरीका बताया। उन्हें क्रियाशीलता चेकलिस्ट भरना, एचआरपी चिह्नीकरण करना, मातृ-मृत्यु रिपोर्टिंग तथा संगिनी सहेली माड्यूल के बारे में भी जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने कहा कि मोबाइल पर काम करने से आशा संगिनियों की क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं में सुधार के लिए इसे बड़ी पहल भी बताया। 

जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुशल यादव ने प्रशिक्षण का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आशा संगिनी द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को दिए जाने से वाले सहयोगात्मक पर्यवेक्षण को सुदृढ़ एवं मजबूत करने के लिए एम हेल्थ (मोबाइल हेल्थ) परियोजना शुरू की गई है। इस परियोजना के आने से आशा संगिनी को आशा कार्यकर्ताओं का पर्यवेक्षण करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि आशा संगिनियों को दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया। जनपद में 822 संगिनियों व आशा को मोबाइल दिए गए हैं। आशाओं को भी शीघ्र ही प्रशिक्षण देने की तैयारी है।

किसान की हृदय गति रुकने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में किसान की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकहुला गांव का है जहां के रहने वाले अमरनाथ कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी सिकहूला थाना जसपुरा जिला बांदा की अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मृतक काफी दिनों से परेशान रहता था जिसकी लड़की की शादी को लेकर टेंशन रहती थी और बैंक का कर्जा भी था वही मौके पर मौजूद मृतक के लड़के जसवंत सिंह ने बताया कि पिताजी काफी दिन से परेशान रहते थे आज सुबह अचानक जब जानवरों के लिए सानी बना रहे थे तभी अचानक हार्ट अटैक आया जिससे गिर गए उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पिताजी बहन की शादी को लेकर परेशान रहते थे साथ ही बैंक का 25 हजार रुपए कर्जा था इंडियन बैंक जसपुरा का वही ग्राम प्रधान सुरेंद्र पाल ने बताया कि मृतक अमरनाथ पुत्र शिवनाथ कुशवाहा जिस की लड़की की शादी होनी थी जानकारी पर पता चला है कि सुबह काम करते समय अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई है जिसके ऊपर गांव के साहूकारों का व बैंक का कर्जा था जो चाट की दुकान लगाकर और मजदूरी करके अपना गुजारा करता था। वही परिजन राम कुमार ने बताया कि मृतक के पास बैंक का लोन केसीसी था और लड़की की शादी करनी थी।

इसी वर्ष जिसको लेकर परेशान रहता था मृतक के पास दो लड़के और दो लड़कियां थी जिसमें से आरती उम्र 21 वर्ष जसवंत उम्र 18 वर्ष शिव सिंह उम्र 23 वर्ष और एक लड़की की शादी हो गई है लड़की की शादी को लेकर वह काफी दिनों से परेशान था अचानक आज सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई है मौत की खबर से घर में कोहराम मचा हुआ है। जब पूरे मामले की जानकारी जसपुरा थाना प्रभारी से ली गई तो उनके द्वारा बताए गए कि अभी तक किसी भी प्रकार की सूचना नहीं मिली है।

21 फरवरी को होगा अतर्रा अधिवक्ता संघ का चुनाव

  • निर्वाचन अधिकारी ने घोषित की तिथियां

अतर्रा/बांदा। अधिवक्ता संघ की चुनाव की तिथियां निर्वाचन अधिकारी ने बैठक कर घोषित कर दी। जिसमें नौ व दस फरवरी को नामांकन 21 फरवरी को होगा मतदान और उसी दिन मतगणना के बाद देर शाम होगी परिणामों की घोषणा। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आखिर निर्वाचन अधिकारी के चुनाव की तिथियों के घोषणा के साथ ही अधिवक्ता संघ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी छोटे लाल अवस्थी ने अधिवक्ताओं की बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी जिसमें 9 व 10 फरवरी को नामांकन के साथ 21 फरवरी को सुबह 9 से तीन बजे तक मतदान और उसके ठीक आधा घंटे बाद मतगणना व परिणामों की घोषणा की जाएगी।

निर्वाचन अधिकारी अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया की 3 फरवरी से 7 फरवरी तक आदेश शुल्क अदा होगी इसके साथ ही 7 फरवरी को देर शाम वहां मंत्री बृजमोहन सिंह राठौर द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा जिसमें 8 फरवरी को मतदाता सूची पर आपत्ति प्रस्तुत की जाएगी वह उसी दिन आपत्तियों का निस्तारण व महासचिव द्वारा मतदाता सूची प्रस्तुत होगी निर्वाचन अधिकारी अवस्थी ने अधिवक्ताओं से शांतिपूर्ण चुनाव की अपील की है।

बताते चलें की चुनाव की तिथियां घोषित होते ही अधिवक्ताओं में चुनाव की जातिगत गणित तेज हो गई है अधिवक्ता आपस में कई गुटों में महासचिव अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए अपने-अपने पाली से प्रत्याशी उतारने की जुगत में भिड़ गए हैं। बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह राठौर राममिलन कुशवाहा सूरज बाजपेई श्याम बाबू गुप्ता राजेंद्र यादव संजय श्रीवास्तव प्रमोद अवस्थी जितेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

चौडगरा मोड़ में दो ट्रक आपस मे भीड

  • दोनों ट्रकों के चालक व खलासियों को लगी चोटे

पैलानी/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के चौडगरा मोड़ के पास में आज बुधवार की भोर में दो ट्रक आपस में भीड़ गए।जिससे दोनों के चालक व खलासियों को चोटें आई हुई है।निकल रहे राहगीरों ने देखा तो दोनों ट्रकों के चालकों व खलासियों को निकाल कर जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहाँ पर उनका उपचार किया गया।

घायलों को लेकर आए एक ट्रक के खालसी सुनील ने बताया कि आज सुबह कोहरा होने के कारण चौडगरा मोड़ के पास में एक ट्रक बाँदा की ओर से आ रहा था तथा दूसरा सुमेरपुर की ओर से बाँदा की ओर जा रहा था जो मोड़ के पास में आमने सामने आ जाने के कारण भीड़ गए।निकल रहे लोगो ने उनको निकाल कर अस्पताल लेकर आए हैं जहाँ पर उनका उपचार किया गया है।

इंडियन बैंक के मैनेजर व कर्मचारियों की मिलीभगत से परेशान हैं खाते धारक

जसपुरा/बांदा। जसपुरा कस्बे में स्थित इंडियन बैंक के मैनेजर व अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से परेशान हैं खाते धारक। भारतीय किसान यूनियन के पैलानी तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि जसपुरा कस्बे में कई बैंके हैं लेकिन इंडियन बैंक पूर्व की इलाहाबाद बैक में बैंक कर्मचारियों की वजह से दलालों का बोलबाला हैं।बैंक में कोई भी काम बिना दलालो या बिना सुविधा शुल्क दिए हुए नही होता है। किसान नेता ने आरोप लगाया कि पूर्व में वो लोग सम्बंधित अधिकारियों को अवगत भी करा चुके हैं।

लेकिन हालत वैसे ही जैसे पहले थे। किसान नेता ने कहा कि यदि हालात नहीं सुधरे तो वे लोग एक बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेगे। बैंक में आई एक खाता धारक शकुंतला ने बताया कि उसके खाते से 29 हजार रुपये कट गए हैं। वही एक और खाता धारक राममिलन ने बताया कि उसके भी खाते से चार हजार रुपए कट गए हैं। जब इस विषय मे बैंक के मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनो खाता धारकों से प्रार्थना पत्र मांगा है उसके बाद देखते हैं कि क्या हुआ है।

कोरोना की वजह से नहीं हो सका ऐतिहासिक मेले का आयोजन

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के रामपुर में लगने वाला ऐतहासिक मेला व दंगल का आयोजन इस वर्ष नही होगा।मेला व दंगल का आयोजन करवाने वाले भजन सिंह ने बताया कि इस वर्ष चुनाव को देखते हुए निषेध धारा 144 एवं बढ़ रहे कोरोना के केशों को देखते हुए प्रशासन के द्वारा रोकने की वजह से मेला व दगल का आयोजन नही किया जाएगा।

शिक्षक प्रमोद दीक्षित मलय को मातृ शोक

  • लखनऊ के अस्पताल में उपचार के दौरान हुआ निधन

गिरवा (बांदा)। नगर के शिक्षक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय की माता जी का 1 फरवरी की शाम निधन हो गया। जिनकी अंत्येष्टि 2 फरवरी को सम्पन्न हुई। मातृशोक में पूरा दीक्षित परिवार डूब गया है। मित्रों एवं परिचितों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। स्मरणीय है कि शिक्षक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय की माता श्रीमती रामबाई दीक्षित पत्नी बाबूलाल दीक्षित दमा की रोगी थीं। लखनऊ के एक अस्पताल में पांच दिन आईसीयू में रहने के बाद पिछले पांच महीने से आक्सीजन पर थीं। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गयीं। 

तीनों पुत्र प्रमोद कुमार दीक्षित, विनोद कुमार दीक्षित प्रदीप कुमार दीक्षित और पुत्री प्रतिभा अवस्थी मातृछाया से वंचित हो गये, लेकिन पिता बाबूलाल दीक्षित सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, श्री मन्नूलाल संस्कृत महाविद्यालय की स्नेह छाया विद्यमान है। इस दुःख की घड़ी में मित्रों, परिचितों एवं रिश्तेदारों ने शोक संवेदना व्यक्त कर शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया। 

अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में शिक्षक, प्राध्यापक, समाजसेवी और मित्र शामिल हुए। टीचर्स सोसायटी के चेयरमैन प्रजीत सिंह, समाजसेवी राजाभइया, ब्लाक अध्यक्ष महुआ केपी सिंह, नरैनी अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, तारकेश्वर शुक्ला, शैक्षिक संवाद मंच के संस्थापक सदस्य रामकिशोर पांडेय, चंद्रशेखर सेन, अरविन्द द्विवेदी, उदयभान द्विवेदी, बालकृष्ण बाजपेयी, विकास मिश्रा, आचार्य शिवाकांत द्विवेदी, पुरोहित मिश्रा जी, रामकिशुन, रमेश गुप्त, बीएन पांडेय, दिनेश गौतम, जानकी गुप्ता, जयराम गुप्त, ज्ञानेंद्र यादव फौजी, कमलेश, फूलचंद्र, चंद्रेश पांडेय, पप्पू दीक्षित आदि सहित एक सैकड़ा लोग शामिल रहे। खंड शिक्षा अधिकारी अम्बिका प्रसाद ओझा ने संवेदना संदेश में धैर्य बनाये रखने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ