अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। थाना क्षेत्र के जसईपुर गांव में मान वर्मा (26)पुत्र स्व. इंद्रपाल वर्मा की मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में शराब पीने से मौत हो गई। मान वर्मा 25 पुत्र इंद्रपाल गुजरात के ओखा में मछली पकड़ने का काम करता था, वह 16 जनवरी को घर लौट कर आया था, मान वर्मा मंगलवार 4 बजे अपने दो साथियों के साथ तिंदवारी ठेके से शराब लेकर गांव में पी थी। इसके बाद मान अपने घर जाकर बेहोश हो गया, घर वालों ने सोचा यह शराब के नशे में सो रहा है। लेकिन सुबह उसकी सांसें थम गई थीं, आनन फानन में परिजन पीएचसी लाए, यहां मान वर्मा को मृत घोषित कर दिया। भाई रज्जू की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मान वर्मा मूल रूप से मवई का रहने वाला था, उसके पिता इंद्रपाल वर्मा 20 वर्ष पहले मौत हो गई थी। तब से माँ उर्मिला अपने दोनों बेटों मान वर्मा व रज्जू वर्मा को लेकर अपने मायके जसईपुर आकर रहने लगी थी। मान वर्मा दो भाइयों में सबसे बड़ा व अविवाहित था। माँ और भाई रज्जू भी गांव में मजदूरी ही करते थे। घर की स्थिति ठीक नही है। ग्रामीणों के मुताबिक मान वर्मा कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है।
उधर मृतक के भाई रज्जू वर्मा ने बड़े भाई मान ने जहरीली शराब पीने से मौत का आरोप लगाया है। हालांकि तहरीर में लिख कर नही दिया है। सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा और अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने घर जाकर मौका मौक़ामुआयना कर पूंछतांछ की। कस्बे स्थित शराब की दुकान में भी सीओ सदर, अपर एसपी व जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार सेल्समैन से पूंछतांछ कर रजिस्टर आदि चेक किये।
सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि मान वर्मा शराब पीने का आदी था, शराब पीकर लेट गया होगा, ठंड लगने से मौत हुई होगी, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
तिन्दवारी कस्बे में एक ही सरकारी शराब की दुकान है, लेकिन क्षेत्र के प्रत्येक गांव की हर छोटी-छोटी किराना की दुकानों में शराब धड़ल्ले से बिक रही है। शराब के ठेकेदार पुलिस से सांठगांठ कर गांवों में शराब बेचने का यह काम होने देते हैं। जसईपुर समेत भिडौरा, माटा, पिपरगवां, गरौती, भुजौली, भुजरख, गोधनी, मिरगहनी, मुंगुस सहित क्षेत्र के दर्जनों गाँवों की दुकानों में चोरी छिपे शराब बेंची जा रही है। गांवों में आसानी से शराब उपलब्ध हो जाने पर शराब के आदी के अलावा ज्यादा लोग शराब पी रहे हैं। चुनाव के समय भी गांवों की दुकानों में शराब बिक रही।
अपना पक्ष रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मृतक टीवी का मरीज है था।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.