बांदा की 11 संक्षिप्त खबरों को पढ़े फटाफट



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

कालेज हिरन के शिकार के चार आरोपी गिरफ्तार, फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी

तिंदवारी/बांदा। जाल में फंसाकर दुर्लभ प्रजाति के हिरनों का शिकार कर रहे 11 लोगों में से पुलिस के हत्थे चढ़े 4 शिकारियों को शिकार में प्रयुक्त जाल व कुल्हाड़ी व डंडे आदि के साथ शुक्रवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। फ़रार 7 शिकारियों की तलाश जारी है। इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह ने बताया कि काला हिरण का शिकार कर रहे 11 शिकारियों में से गिरफ्तार कमल पुत्र शिवसहाय केवट, रामरतन केवट पुत्र रामबहोरी केवट, बलबीर पुत्र देवशरण केवट, रामकेश केवट पुत्र चंद्रपाल केवट निवासी बेंदा मजरा लाहा क्योटरा को  जेल भेजा गया है। 


गिरफ्तार और फरार सभी आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/39/51 पर दर्ज किया गया है। फरार 7 आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। वहीं वन विभाग के रेंजर श्यामलाल यादव ने बताया कि हिरण के शव को पोस्टमार्टम के बाद मुंगुस गांव स्थित नर्सरी में दाह संस्कार कर दिया गया है। आसपास के लोगों में चर्चा रही कि पहली बार शिकारी पकड़े गए हैं जबकि शिकार काफी समय से कर रहे थे। शिकारियों की तलाश जारी है। इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह ने बताया कि काला हिरण का शिकार कर रहे 11 शिकारियों में से गिरफ्तार कमल पुत्र शिवसहाय केवट, रामरतन केवट पुत्र रामबहोरी केवट, बलबीर पुत्र देवशरण केवट, रामकेश केवट पुत्र चंद्रपाल केवट निवासी बेंदा मजरा लाहा क्योटरा को  जेल भेजा गया है। 

अज्ञात बदमाशों ने खेत पर घास लेने गई महिला की ईंट से कुचल कर की हत्या

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बबेरु/बांदा। बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव की रहने वाली महिला खेत घास लेने के लिए गई हुई थी। तभी वही पर अज्ञात बदमाशों ने महिला की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी, और कान गले व नाक से सोने के जेवरात निकाल ले गए, जैसे ही परिजनों ने देखा कि देर शाम तक महिला घर नहीं लौटी तो खोजते खोजते खेत पर जाकर देखा तो महिला शव खून लथपथ पड़ा हुआ था, और देखते ही पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव का है। जहां की रहने वाली महिला चिंता देवी पत्नी रामा पटेल उम्र 46 वर्ष गुरुवार की दोपहर 3 बजे के आस-पास खेत पर घास लेने के लिए गई हुई थी, और शाम तक महिला घर वापस नही लौटी तब परिजन मोहल्ला व आसपास खोजबीन किया। 

लेकिन महिला का कुछ अता पता नहीं चल रहा था, जिसके बाद खेतों की तरफ जाकर देखा तो महिला चिंता देवी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था, शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया। और महिला के शव को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है, कि सिर पर ईंट से हमला करके महिला की हत्या की गई है। और इस्तेमाल किया गया खून से सना हुआ ईंट भी घटनास्थल से बरामद हुआ है। और महिला के कान गले व नाक की जेवरात भी अज्ञात बदमाश लेकर मौके से भाग निकले। 

वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस महिला का शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। वही देर रात्रि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम एवं डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम सहित पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया, और गहनता से जांच कर अज्ञात हत्यारों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए।

पैलानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रामकिशोर पाल 

  • कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ चुनाव

पैलानी/बांदा। पैलानी बार एसोसिएशन के मतगणना के बाद अध्यक्ष पद में रामकिशोर पाल, महासचिव पद में अरुण कुमार त्रिवेदी तथा कोषाध्यक्ष पद में श्रवण कुमार गुप्ता निर्वाचित  पैलानी बार एसोसिएशन का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच कराया गया जिसमें अध्यक्ष पद में रामकिशोर पाल ने सर्वाधिक 16 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार झंडू सिंह सेंगर जो महज 13 मत ही मिले थे कड़े मुकाबले की भी 3 वोटों से जीत दर्ज की वहीं तीसरे स्थान पर गंगा शरण सिंह कछवाह को मात्र 12 मत मिले। 

महासचिव पद की मतगणना के बाद महासचिव पद में अरुण कुमार त्रिवेदी को 26 मत तथा गया प्रसाद निषाद को महज 15 मत मिले इस प्रकार अरुण कुमार त्रिवेदी एडवोकेट ने गया प्रसाद निषाद को 11 मतों से शिकस्त देकर महासचिव का ताज पहना। कोषाध्यक्ष पद में श्रवण कुमार गुप्ता को 30 मत तथा रमेश चंद निषाद को महज 11 मत मिले इस प्रकार 19 मतों से रमेश चंद निषाद को शिकस्त देकर श्रवण कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष का ताज पहना। बता दें कि पैलानी बार एसोसिएशन में कुल 41 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जिसमें शत-प्रतिशत अधिवक्ताओं ने मतदान किया है। 

वही एल्डर्सकमेटी के अध्यक्ष कामता प्रसाद वर्मा व दो अन्य सदस्यों बाबू तिवारी एवं शकील खान ने विजयी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया। पैलानी बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी अनीश त्रिवेदी एडवोकेट अनुज सिंह गौतम एडवोकेट रामप्रकाश सिंह एडवोकेट राम भूषण मिश्रा एडवोकेट रहे वहीं चुनाव अधिकारी अवनीश त्रिवेदी एडवोकेट व अनिरुद्ध सिंह गौतम एडवोकेट को एल्डर्स कमेटी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वही पैलानी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान सिंह एडवोकेट ने विजयीउम्मीदवारों को माला पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान थानाध्यक्ष पैलानी सुनील कुमार सिंह, खपटिहाकला ओमप्रकाश दुबेदी, जय विजय सिंह पूर्व प्रधान गौरी खुर्द, हरिभजन गुप्ता एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

मंडी समिति के प्रभारी द्वारा धान न खरीदने पर जिलाधिकारी से लगाई गुहार 

बांदा। मंडी समिति के प्रभारी से परेशान होकर किसान ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार फरियादी पप्पू पुत्र धनपत ने बताया कि  ग्राम मलेहरा नवादा विकासखंड महुआ तहसील नरैनी का रहने वाला है पीड़ित किसान ने धान विक्रय हेतु पंजीकरण कराया था किसान पंजीकरण आई 170000 8216 मंडी समिति द्वारा दिनांक 24/02/ 2022 को समय दिया गया था जबकि उक्त मंडी समिति के प्रभारी से लगातार संपर्क में रहे और कहते थे कि चुनाव के बाद आपका अपना धान ले आना खरीद लेंगे किसान का लगभग 60 कुंटल धान है किसान के पास कर्ज भी है जिसको अदा करना है अत्यंत आवश्यक है धान विक्रय के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है उक्त लोग प्रभारी अब लेने से मना कर रहे हैं वहीं जिलाधिकारी के द्वारा मंडी समिति प्रभारी अधिकारी को आदेशित किया है की किसान का धान खरीदे।

सर्पदंश से किसान की मौत, बिसण्डा थाना क्षेत्र के पुनाहुर गांव की घटना

बांदा। खेत में काम कर रहे किसान को सर्प ने डस लिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिसंडा थाना क्षेत्र के पुनाहुर गांव निवासी श्रीकेशन (53) पुत्र भुरवा गुरुवार की शाम अपनी पत्नी रानी देवी व पुत्र चेतनदास के साथ खेत में काम कर रहा था। तभी सर्प ने उसे डस लिया। हालत खराब होने पर घरवालों को मालूम चला। उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसण्डा में भर्ती कराया गया, वहां हालत नाजुक बताकर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे यहां लाकर भर्ती कराया, वहां उपचार होने से पहले उसकी मौत हो गई। मृतक किसानी करता था। उसके चार बीघा जमीन है। दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं।

पोस्टर प्रतियोगिता में वंदना ने बाजी मारी, महिला महाविद्यालय में हुआ आयोजन

बांदा। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्कृत विभाग की ओर से शुक्रवार को परिषदीय प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। श्लोक पाठ प्रतियोगिता में खुशी द्विवेदी और पोस्टर प्रतियोगिता में वंदना देवी जड़िया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। संस्कृत परिषद ने श्लोक पाठ और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। श्लोक पाठ प्रतियोगिता में खुशी द्विवेदी ने प्रथम, आकांक्षा गुप्ता ने द्वितीय और मेघा सविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता में वंदना देवी जड़िया ने प्रथम, अनुप्रीत कौर ने द्वतीय और रेशमा राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.दीपाली गुप्ता ने छात्राओं को श्लोक वाचन और पोस्टर प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद है कि यदि आप इसी तरह मेहनत और लगन से कार्य करेंगी तो जीवन में सफलता के उच्च शिखर को अवश्य प्राप्त करेंगी। इस अवसर पर निर्णाय मंडल के सदस्य के रूप में डॉ.शशिभूषण मिश्र, डॉ.अंकिता तिवारी, डॉ.सपना सिंह, डॉ.जय प्रकाश सिंह, डॉ.सबीहा रहमानी, डॉ.सुधा तिवारी, डॉ.वीरेंद्र प्रताप चौरसिया ने छात्राओं के प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए आशीर्वचन प्रदान किये। अध्यक्ष संस्कृत परिषद डॉ.जयंती चौरसिया ने सभी का स्वागत और अभिवादन किया।

विरोध जताएगा विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति

बांदा। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा के वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया है कि कर्नाटक मैं बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या को लेकर हिंदू संगठनों व गौ रक्षा समिति के सदस्यों में जबरदस्त नाराजगी है इसको लेकर 26 फरवरी 2022 को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन गौ रक्षा समिति द्वारा जिलाधिकारी बांदा को सौंपेगा। आगे जिला प्रवक्ता ने बताया कि गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने समिति के पदाधिकारियों को अवगत कराया कि कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता धरमवीर हर्षा की जघन्य हत्या कर दी है। 

जिसमें कार्यकर्ताओं ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग व उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की भी मांग की जाएगी। इसको लेकर हिंदू संगठनों में नाराजगी है आगे प्रवक्ता ने बताया कि इसके विरोध में 26 फरवरी दिन शनिवार विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति द्वारा कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा जी की जघन्य हत्या के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।

तीन ओवरलोड ट्रकों सहित टै्रक्टर को खनिज विभाग ने किया सीज

तिंदवारी/बांदा। खनिज और परिवहन विभाग की टीम ने बालू भरे ओवर लोड तीन ट्रकों और एक ट्रैक्टर को सीज कर दिया। ट्रैक्टर चालक के पास बालू सम्बन्धी कोई प्रपत्र न होने पर उस पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।गुरुवार देर शाम खनिज और परिवहन विभाग की टीम ने बेंदा के पास चेकिंग के दौरान ओवरलोड बालू भरे तीन ट्रकों और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया। खान निरीक्षक ईश्वर चंद्र की तहरीर पर सभी पर सीजर की कार्यवाही की गई, साथ ही ट्रैक्टर ट्राली में कोई बालू  का प्रपत्र न होने पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह के मुताबिक बेंदा से चोरी से बालू लेकर कस्बे आ रहे ट्रैक्टर चालक माटा गांव निवासी माहेश्वरी पुत्र रामस्वरूप के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 411 पर कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

युवक को बेरहमी से पीटा

बांदा। मामूली विवाद में युवक को डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। कोतवाली देहात क्षेत्र के पचनेही गांव निवासी तेज बहादुर (38) पुत्र मोहनलाल गुरुवार की शाम भैंस का दूध निकाल रहा था। इसी बीच पड़ोसी बिंदा तिवारी दूध लेने आया। तेज बहादुर ने उसे दूध देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया। लपटा-झपटी के बाद बिंदा ने उस पर डंडों से हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दो ने गटका जहर

बांदा। गिरवां थाना क्षेत्र के मसुरी गांव निवासी शोभा (35) ने घरेलू किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हो सकी। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी तरह शहर कोतवाली क्षेत्र के डिंगवाही गांव निवासी रामचरण (25) ने गुरुवार की शाम घरेलू किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टी होने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अलग-अलग हादसों में कई घायल

बांदा। कमासिन कस्बा निवासी दीपक (18) पुत्र चुनकौना अपने साथी कुशल (25) पुत्र गिल्ला के साथ बाइक में बैठकर पेट्रोल पंप की तरफ आ रहे थे, तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाने से दोनो घायल हो गए। इसी तरह शहर के झील का पुरवा निवासी आरिफ (13) घर के बाहर खेल रहा था, बाइक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। गिरवां थाने के मुरवा गांव निवासी दिनेश (22) पुत्र बिहारीलाल बाइक से घर जा रहा था, रास्ते में गिरकर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बबेरू कस्बा निवासी कमलेश (35) पुत्र रामसजीवन बाइक से घर जा रहा था, तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाने से घायल हो गया। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ