बांदा की चार फटाफट खबरें



अधिवक्ता संघ अतर्रा के अध्यक्ष बने अमर सिंह राठौर

  • 12वीं बार जीत दर्ज कर रचा इतिहास
  • मनोज द्विवेदी चुने गये महासचिव

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

अतर्रा/बांदा। अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अमर सिंह राठौर ने जहां 12वीं बार चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया वही महासचिव पद पर तीसरी बार मनोज द्विवेदी ने चुनाव जीतकर रिकार्ड कायम किया इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष में विपिन कुमार मिश्रा , कोषाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार गुप्ता, पुस्तकालय मंत्री पर दिनेश कुमार कुशवाहा ने जीत हासिल की। अधिवक्ता संघ में सोमवार को 5 पदों के लिए मतदान सुबह 9 बजे से 3 बजे तक हुआ कुल 172 अधिवक्ताओं वाले संघ में 170 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। 

मतदान के कुछ घंटे बाद ही मतगणना का कार्य निर्वाचन अधिकारी छोटे लाल अवस्थी सहायक निर्वाचन अधिकारी राममिलन कुशवाहा, अवधेश कुमार तिवारी की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे अमर सिंह राठौर ने कुल 104 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी दिलदार वर्मा को 38 फोटो से करारी शिकस्त देते हुए 12वीं बार अध्यक्ष बनकर इतिहास रच दिया दिलदार वर्मा को कुल 66 वोट ही मिले इसी प्रकार महासचिव पद पर चुनाव लड़ रहे मनोज द्विवेदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष गुप्ता को 5 वोटों से शिकस्त देते हुए तीसरी बार महासचिव बनने में सफल रहे वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष गुप्ता को मात्र 82 वोट मिले। 

एक वोट अनबैलेट घोषित कर दिया गयावरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विपिन कुमार मिश्रा ने 100 वोट पाकर सतीश चंद्र चंदेल को 31 वोटों से करारी शिकस्त दी सतीश चंद चंदेल को 69 वोट ही प्राप्त हुए इस पद पर भी एक वोट अन बैलेट घोषित किया गया, कोषाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार गुप्ता ने 61 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नरेंद्र कुमार गुप्ता को 7 वोटों से शिकस्त दी उनके सामने चुनाव लड़ रहे नरेंद्र कुमार गुप्ता को 54 वोट व जितेंद्र कुमार तिवारी को 52 वोट ही मिल सके 3 वोट अनबैलेट घोषित कर दिए गए। 

इसी प्रकार पुस्तकालय मंत्री में दिनेश कुमार कुशवाहा 139 वोट पाकर अपने सामने चुनाव लड़ रहे सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी को 114 वोटों से करारी शिकस्त दी सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी को मात्र 25 वोट ही मिल सके इस पद पर सर्वाधिक 6 वोट अन बैलेट घोषित किए गए। इसी प्रकार कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राम नरेश यादव राजेश कुमार द्विवेदी संयुक्त सचिव प्रशासन राम प्रसाद वर्मा सहित वरिष्ठ सदस्य व कनिष्ठ सदस्य पर रमेश सिंह अमर बाबू सचदेवा अरुण कुमार तिवारी अशोक कुमार द्विवेदी संतोष कुमार यादव अशोक कुमार ने निर्विरोध विजई हो चुके हैं।

अध्यक्ष पद पर अमर सिंह राठौर के 12वीं बार शानदार जीत पर अधिवक्ताओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा अधिवक्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ फूल मालाओं से राठौर व नई कार्यकारिणी का स्वागत किया व कस्बे के खेरापति गौरा बाबा ध्यान में जुलूस ले जाकर माथा टेका बताते चलें कि सी राठौर के मैदान में आने के बाद इस बार लोगों ने जातिगत आधार पर हराने के लिए गुणा भाग तेज कर दिया था लेकिन विरोधियों को हार का सामना करना पड़ा राठौर व नवनिर्वाचित महासचिव द्विवेदी ने संघ के लोगों को जीत के लिए बधाई व आभार प्रकट किया है इस दौरान अधिवक्ता विनय मिश्रा सूरज वाजपेई कमलेश सिंह यादव संतोष द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

बुन्देलखण्ड में उन्नत कृषि तकनीकियों से खुलेगें उद्यमिता विकास के द्वारः कुलपति 

  • उद्यमिता विकास विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन

बांदा। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में नाबार्ड के सहयोग से गैरसरकारी सस्थानों के अधिकारियों के लिये उन्नत कृषि तकनीकियों द्वारा उद्यमिता विकास विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एन0 पी0 सिंह रहे। साथ ही डा. मुकुल कुमार (प्रभारी, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय), डा. अजय सिंह (प्रभारी, अधिष्ठाता उद्यान महाविद्यालय) एवं श्री संदीप गौतम जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड उपस्थित रहें।

मा0 कुलपति द्वारा बुन्देलखण्ड की विभिन्न समस्याओं एवं उनके निराकरण के लिये हर सम्भव उपाय तथा उनमें विश्वविद्यालय, नाबार्ड एवं गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग की सम्भावनाओं पर मार्गदर्शन किया। अपने उद्बोधन में उन्होने कृषि तकनीकियों को लाभार्थियों तक पहुचाने पर जोर दिया। बांदा एवं चित्रकूट जनपद के विभिन्न गैरसरकारी संस्थानों के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण का लाभ लिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में समन्वित कृषि प्रणाली, मशरूम उत्पादन, फूलों की खेती, संरक्षित स्थिति में सब्जियों की खेती, कृषि अवशेषों से वस्तु उत्पादन आदि विषयों पर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन किया तथा इन इकाईयों का भ्रमण प्रशिक्षणार्थियों को कराया गया। 

इस कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक श्री संदीप गौतम द्वारा उद्मिता विकास के लिये नाबार्ड की योजनाओं तथा दी जाने वाली सहायता पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयोजन डा. अनिकेत कल्हापुरे (सहा0 प्राध्यापक) एवं श्री संदीप गौतम (जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड), डा. दिनेश साह (प्राध्यापक) एवं इंजी0 हर्षद मांडगे (सहा0 प्राध्यापक) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सत्र संचालन डा. सौरभ द्वारा किया गया तथा आभार ज्ञापन डा. नरेन्द्र सिंह (सह निदेशक,प्रसार) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में गैरसरकारी सस्थानों के 27 अधिकारियों/ प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

बबेरू/बांदा। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बेरहवँ गाँव में श्रीमद् भागवत कथा का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए कथा का भव्य  शुभारंभ हुआ।श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन पूरे गांव में कलश यात्रा निकालते हुए कथा का शुभारंभ हुआ। कथा ब्यास पंडित रामानुज शुक्ला ने भागवत कथा सुनने से मिलने वाले लाभ को श्रोताओं से बताते हुए बिना आमंत्रण के भी भागवत कथा में जाकर रसपान करते हुए अपने जीवन में उतारने की बात कही।

कथा व्यास रामानुज शुक्ला ने कहा कथा सुनने मात्र से पुण्य कर्मों का उदय शुरू हो जाता है स  महिलाओं को घरेलू कार्य से समय निकालकर कथा का श्रवण करना चाहिए स  कथा वाचक में धर्म सर्वापरि बताया है, कहा कि धर्म के अनुरूप कार्य करने से समाज को नई दिशा मिलती है स आरती के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। मौके पर कथा श्रोता रामसहाय द्विवेदी, माया, सरजू, समेत अरुण द्विवेदी, योगेंद्र द्विवेदी, मृत्युंजय द्विवेदी, दिनेश पांडे, डा अजय द्विवेदी, राम लखन मिश्रा, गुलाब, बद्रीनारायण, अरविंद, रामराजा, जगतनारायण, राजेंद्र द्विवेदी कोटेदार, राजेश उर्फ बबोल द्विवेदीमहेश त्रिपाठी , हिमांशु त्रिपाठी, अतुल गर्ग पुरोहित, संगीता, अनीता , नीतू द्विवेदी, अभिलाषा, मुन्ना, समेत 2 दर्जन से अधिक श्रोता उपस्थित रहे।

विश्व मातृभाषा दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

अतर्रा/बांदा। ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। संगोष्ठी में शिक्षकों एवम् छात्रों ने अपने विचार रखे, पहले सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग और निराकरण पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कालेज प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने बच्चों को कपड़े का थैला तथा दूध, तेल लेने के लिए बर्तन प्रयोग करने के लिए जोर दिया जिससे प्रदूषण से बचा जा सकता है साथ ही मातृभाषा हिंदी और बुंदेलखण्डी के प्रयोग पर बल दिया, हर व्यक्ति को अपनी मातृभाषा का प्रयोग करना चाहिए।

सुशील गर्ग ने कहा कि यदि हम मातृभाषा के प्रति सजग नहीं होगें तो बहुत से शब्द अगली पीढ़ी के लिए विलुप्त हो जायेंगे स  राजेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी भाषाओं के सम्मान के लिए मातृभाषा आवश्यक है आज की प्लास्टिक निराकरण की परीक्षा मातृभाषा में कराई गई, स बच्चों ने मातृभाषा प्रयोग हेतु सपथ ली स छात्रा खुशी शुक्ला ने बुंदेलखण्डी भाषा में कहा  गुरु जी हम कहित है कि हिन्दी हमै बहुतै अच्छी लागत है स  चेतराम  ने कहा कि बच्चौं खूब पढौं लिखौ, बीरेंद्र दीक्षित,सुरेन्द्र शर्मा,सुरेश चंद्र श्रेया सोनी, अंजली द्विवेदी, ज्योति गुप्ता, शिवम आदि ने अपने विचार रखे स अंत में प्रधानाचार्य ने पुनः 23 तारीख को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा यह लोकतंत्र पर्व है जिसमें सभी अपने मत का दान करके लोकतंत्र मजबूत करें, सबै लोग मतदान करौगे तबै देश महान बनाउगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ