लक्ष्य से अधिक करें मतदान बढ़ाये जनपद का मान - डीएम


  • मेगा स्वीप कार्यक्रम में डीएम ने की सभी से अपील
  • शहर के एक मैरिज हाल में जमा हुए हर वर्ग और समुदाय के लोग

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद के सभी नागरिक 23 फरवरी, 2022 को अधिक से अधिक मतदान कर जनपद का नाम प्रदेश/देश में रोशन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने उपरोक्त विचार शहर के एक मैरिज हाल में सम्पन्न मेगा स्वीप कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में समाज के सभी वर्गों के लोग अपनी अधिक से अधिक सहभागिता कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का कार्य करें। पटेल जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा ‘‘बडा गुरूर है तुझे ऐ सिरफिरे तूफां, मुझे भी जिद है कि दरिया के पार जाना है’। दरिया है 75 प्रतिशत प्लस मतदान और जिद है उससे अधिक वोटिंग कराने की। उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की कि वे शत्-प्रतिशत मतदान कर जनपद के 75 प्रतिशत प्लस लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना सहयोग करें। मेगा स्वीप कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रेक्षक अशोक कुमार, प्रेक्षक सामान्य श्रीमती विनीता, राणेन्डू सरकार व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल, स्वीप प्रभारी सुधीर कुमार के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। बाद में उज्जवल भौमिक पुलिस आबजर्वर भी उपस्थित हुए।

मेगा स्वीप कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की वन्दना से हुआ। राजकीय स्पर्श विद्यालय के छात्रों ने ‘‘हे शारदे मॉ-हे शारदे मॉ, अज्ञानता से हमें तार दे मां’ सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की तथा मतदाता जागरूकता गीत ‘‘सुनो बांदा के नर-नारी मेरी  बातों पर दो ध्यान, 23/2 को है मतदान’’, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज, सेन्ट मैरी इण्टर कॉलेज, ओमर बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता गीत ‘‘गुइयां चलों छइयां-छइयां चलो मतदान करें’’, राजकीय महिला महाविद्यालय, फातिमा गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्राओं के द्वारा नाट्य मंचन, आर्य कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं के द्वारा ‘‘मैं वोट डालन जाऊं, संग बहना को ले जाऊं’’, आदर्श बजरंग इण्टर कॉलेज की शिक्षिका छाया सिंह ने ‘‘ऐ मेरे वतन के लोंगो’’, नगर पालिका इण्टर कॉलेज, सरस्वती बालिका इण्टर कॉलेज केनपथ की छात्रा अपूर्वा पटेल ने मतदाता जागरूकता लोक गीत के माध्यम से ‘‘इस चुनाव में दीजिए....’’ मनोहर गीत प्रस्तुत कर लोंगो को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। ‘‘खूब करो मतदान तुम्हारी जिम्मेदारी’’ इत्यादि लोक गीतों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या ने मेगा स्वीप कार्यक्रम में भाग लेने वाले समाज के सभी वर्गों का आभार व्यक्त किया।

मेगा स्वीप कार्यक्रम में दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, 18-19 आयु वर्ग के मतदाता, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, 80 प्लस आयु वर्ग के मतदाता, लोकतंत्र सेनानी, पूर्व फौजी, 60 प्लस के पेंशनर, पत्रकार  बन्धु, पी0एम0स्वनिधि योजना के लाभार्थी, महिला मदताता तथा शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति लगभगर 2500 संख्या में विभिन्न तबके के लोंगो द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के र्प्रधानाचार्य, शिक्षक/शिक्षिकायें, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मेगा स्वीप कार्यक्रम में उत्सव मनाते हुए ‘‘वोट करेंगे-वोट करेंगे, दारू-मुर्गा पर चोट करेंगे’’, ‘‘23 फरवरी को वोट करेंगे, लोकतंत्र मजबूत करेंगे’’, ‘‘नोट भेंट पर चोट करेंगे, निर्भय होकर वोट करेंगे’’, ‘‘भय लालच बिन वोट करेंगे, घूंघट की ओट से वोट करेंगे’’, ‘‘सारे काम छोड दो, 23 फरवरी को वोट दो’’, ‘‘पहले मतदान फिर जलपान’’, ‘‘सारे काम छोड देई, चला सखी वोट देई’’, ‘‘बांदा जनपद का ऐलान, प्लस 75 हो मतदान’’, ‘‘दादी-दादी बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’’, ‘‘मम्मी-पापा बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’’, ‘‘दीदी-भइया बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’’, ‘‘सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो’’, ‘‘न नशे से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से’’ इत्यादि नारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया।

मेंगा स्वीप कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता, उप जिलाधिकारी पैलानी सुरभि शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, लाल सिंह यादव, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह, तहसीलदार बांदा पुष्पक, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु स्वेता साहू, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु यादुवेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य बजरंग इण्टर कॉलेज मे0 मिथलेश पाण्डेय, प्राचार्य महिला महाविद्यालय डॉ0 रूपाली गुप्ता इत्यादि अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एंकर डॉ0 इन्द्रवीर सिंह एवं राहुल जैन तथा डॉ0 अर्चना ने किया।

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने कस्बे में निकली मतदाता जागरूकता रैली

जसपुरा/बांदा। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह के द्वारा आज सोमवार को पूरे जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के द्वारा 23 फरवरी को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो उसके लिए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जाना था।उसी के क्रम में आज जसपुरा कस्बे के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के द्वारा पुरे कस्बे में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।रैली में बच्चों के द्वारा सभी से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की गई।प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय से शुरू होकर पुरे कस्बे में घूमी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ