- जिला निर्वाचन अधिकारी ने वाहन स्वामियों को भेजे अधिगृहण आदेश
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
बाँदा। जनपद की चारो विधान सभा की चारो विधान सभा के निर्वाचन हेतु जिले की कुल 1507 पोलिंग पार्टियों को जिलाधिकारी के आदेशानुसार बसों के माध्यम से मतदान केंद्रों पर भेजा जाएगा। 232 तिंदवारी विधान सभा की कुल 384 पोलिंग पार्टियां 79 बसों से, 233 बबेरू विधान सभा की कुल 386 पोलिंग पार्टियों को 83 बसों से, 234 नरैनी विधानसभा की कुल 404 पोलिंग पार्टियों को 89 बसों से तथा 235 बाँदा विधानसभा की कुल 333 पोलिंग पार्टियों को 78 बसों के माध्यम से तथा 30 बसे आरक्षित रखी जायेगी।
इस प्रकार चारो विधानसभा में कुल 359 बसों का इस्तेमाल किया जाएगा । इसी प्रकार से चारो विधान सभा मे कुल 19 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 134 सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए कुल 153 हल्के वाहनों का प्रयोग किया जाएगा तथा जिले में सभी सीमाओं पर नियुक्ति निगरानी मजिस्ट्रेट, उड़ान दस्ता मजिस्ट्रेट व बीडियो निगरानी समितियों आदि के लिए लगभग 75, ऑब्ज़र्वर महोदय व उनके स्कर्ट के लिए 12 हल्के वाहन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु कुल 295 हल्के वाहनों की आवश्यकता होगी साथ पुलिस विभाग के लिए भी 310 हल्के वाहन व 66 भारी वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। उपरोक्त जानकारी सहायक निदेशक बचत एवं सहायक प्रभारी अधिकारी यातायात श्री राकेश जैन द्वारा दी गई।
नगर मजिस्ट्रेट एवं यातायात प्रभारी केशवनाथ गुप्त द्वारा अवगत कराया गया कि उपरोक्त वाहनों की ससमय व्यवस्था किये जाने हेतु जनपद मे पंजीकृत वाहनों को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त वाहन स्वामियों को अधिग्रहण आदेश भेजे गए है, साथ ही वाहन स्वामियों से अपील की गई कि वे अपने वाहन निर्धारित तिथि,समय व निश्चित स्थान पर अपने वाहन मय वाहन चालक के प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं में निर्वाचन कार्य मे बाधा उतपन्न करने पर कार्यवाही कर दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.