कोरोना का कहरः 43 पॉजिटव पाये गये

  • जिले में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना की रफ्तार

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। जिल में कोरोना कहा कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं तीसरी लहर में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को आई  जांच रिपोर्ट में 43 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। जानकारी देते हुए डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा द्वारा बताया गया कि जनपद में  कोविड वैक्सीनेशन में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लक्ष्य 1276205 के सापेक्ष प्रथम डोज 1292579 वैक्सीननेशन हो चुका है जो लक्ष्य के सापेक्ष 101.28 प्रतिशत है तथा द्वितीय डोज 985307  वैक्सीनेशन हुआ है जो लक्ष्य के सापेक्ष 77.21 प्रतिशत है।

इसी प्रकार 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य 126203 है जिसमें अभी तक प्रथम डोज वैक्सीनेशन 114197 हुआ है जो लक्ष्य के सापेक्ष 90.49 प्रतिशत है तथा द्वितीय डोज 110 वैक्सीनेशन हुआ है जो लक्ष्य के सापेक्ष 0.09  प्रतिशत है। 4054 हेल्थ केयर वर्कर, 5641 फ्रंट लाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के 4477 नागरिकों को सतर्कता डोज दी जा चुकी है। 

जनपद में कोविड 19 की आज 2562 जांच की गयी है। अब तक कुल 1355303 जांचे की जा चुकी हैं। जनपद में आज 43 नये पाजिटिव केस आये हैं। जनपद में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 295 है । 81 मरीज आज डिस्चार्ज हुये हैं । तीसरी लहर में अब तक कुल 884 मरीज पाजिटिव आये हैं जिसमें से 587 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं तथा अब तक केवल 02 मृत्यु हुयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ