17 को बांदा जायेगी बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 17 फरवरी (गुरुवार) को यहां आएंगी। वह दोपहर डेढ़ बजे केसीएनआईटी के पीछे मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी। दोपहर 2.15 बजे वापस जाएंगी। उनकी सभा की तैयारियों को लेकर बसपा के प्रत्याशी, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता दिन भर जुटे रहे।

कोरोना प्रोटोकाल की वजह से राजनीतिक रैलियों की संख्या एक हजार सीमित कर दी गई है। ऐसे में कार्यक्रम स्थल पर दो मंच बनाए गए हैं। एक मंच पर बसपा सुप्रीमो, दूसरे मंच पर मंडल की सभी विधानसभा सीटों के प्रत्याशी, मुख्य सेक्टर प्रभारी और अन्य जिलों के जिलाध्यक्ष रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ