विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 : पति-पत्नी में किसी एक की ड्यूटी से मुक्त नहीं किए जाने पर शिक्षकों में रोष व्याप्त


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

वाराणसी। शिक्षकों की समस्याओं सहित विभिन्न मुद्दों पर सनत कुमार सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, वाराणसी की अध्यक्षता में बैठक हुई बैठक में चर्चा किया गया। जिला मंत्री कैलाशनाथ यादव ने कहा कि संगठन द्वारा निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन के जरिए अवगत कराए जाने के बावजूद भी वर्तमान समय में विशेष रूप से महिला शिक्षकों जिनके छोटे बच्चे हैं, उनकी भी ड्यूटी लगाई गई है। 

संजय सिंह ने कहा कि पति-पत्नी दोनों की विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान कार्मिक रूप में ड्यूटी लगी है। उनमें से एक को ड्यूटी से मुक्त नहीं किए जाने से शिक्षकों में रोष व्याप्त है। वहीं, सनत कुमार सिंह ने शिक्षकों से अपील की है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु हम सब मतदाता जागरूकता अभियान में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, ऐसे में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के साथ हम सबकी विशेष जिम्मेदारी बनती है। 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि समाज में मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करते हुए हम सभी निर्वाचन प्रशिक्षण के दिन अपना वोटर क्रमांक व आईडी कार्ड अवश्य ले जाएं और वहां पर फार्म 12 बार करके पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान अवश्य करें ताकि शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की पूर्ति के हम शिक्षक भी भागीदार बन सके। बैठक में सनत कुमार सिंह, कैलाशनाथ यादव संजय सिंह, अनूप सिंह सुरेंद्र वर्मा, श्याम नारायण, ज्योतिभूषण, दुर्गा सिंह, संजीव राय, अशोक सिंह, राजेश सिंह, मनोज कुमार, वेद प्रकाश सहित आदि शामिल रहे।     

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ