नगर में मतदाता जागरूकता अभियान कुछ इस तरह से निकला, जिसे पढ़कर हो जाएंगे दंग


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

तिन्दवारी, बांदा। यूपी के बांदा जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दवारी ने 22 फरवरी, 2022 को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दवारी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश राजपूत ने कहा कि जनपद नगर के सभी नागरिकों को 23 फरवरी 2022 को अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें। जिससे प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम रोशन करें। 

वहीं, अभ्युदय संस्थान एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दवारी की तरफ से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश राजपूत ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में समाज के सभी वर्गों के लोग अपनी अधिक से अधिक सहभागिता कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का कार्य करें। सबसे खुशी की बात तो यह है कि अभ्युदय संस्थान जिला कार्यक्रम प्रबंधक ममता की उपस्थिति में ब्लाक तिंदवारी के नगर में मतदाता जागरूकता अभियान रैली बैंड बाजा, ढोल बाजते हुए निकाली गई। नेत्र परीक्षण अधिकारी शोभित गुप्ता ने कहा कि -

"बड़ा गुरूर है तुझे ए सिरफिरे तूफाँ मुझे भी जिद है कि दरिया के पार जाना है !
दरिया है 75 प्रतिशत प्लस मतदान और जिद है उससे अधिक वोटिंग कराने की।" 

अभ्युदय संस्थान से तिंदवारी के सीआरपी प्रमुख राकेश सेन समेत लगभग 50 सीआरपी  द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान रैली का उत्सव मनाते हुए - वोट- करेंगे वोट- करेंगे 23 फरवरी को वोट करेंगे लोकतंत्र को मजबूत करेंगे,  निर्भय होकर वोट करेंगे,  घूंघट की ओट से वोट करेंगे, सारे काम छोड़ दो 23 फरवरी को वोट दो,  पहले मतदान फिर जलपान, सारे काम छोड़ दे चला सखी वोट देई, दादी दादी बूथ पर जाना अपना वोट डाल के आना,  मम्मी पापा बूथ पर जाना अपना वोट डाल कर आना,  ना नशे से ना नोट से किस्मत बदलेगी वोट से,  आदि नारों के साथ रैली निकाली गई। कार्यक्रम में डॉ सुमन त्रिवेदी सीआरपी अंकित खरे, शिवानी, महिमा, नीरू, विपिन , महेश, राजेश, योगेंद्र आदि कर्मचारी उपस्थिति रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ