अवैध खनन पर चला डीएम का चाबुक, 44 ट्रकों को किया सीज

  • मरौली खण्ड दो और अछरौड़ खादर में डीएम ने मारा छापा
  • निरीक्षण के पूर्व डीएम ने स्टाफ के मोबाइलों को किया जब्त
  • अछरौड़ खदान में डीएम को मिली गड़बड़ी

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। जिले में लगातार मिल रही अवैध खनन की शिकायतों पर बीती मध्य रात्रि में अवैध खनन व परिवहन की गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा खनिज अधिकारी सौरभ गुप्ता एवं खान निरीक्षक ईश्वरचन्द्र के साथ लगभग 08 किलोमीटर पैदल चलकर मरौली खण्ड-2 एवं अछरौंड़ खादर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण से पूर्व अपने समस्त स्टाफ एवं खनिज विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया।

अछरौंड़-मरौली मार्ग पर आ रहे बालू/मोरम के ओवरलोड ट्रकों की जांच किया गया। जांच के समय कुल 44 ट्रकों द्वारा बालू/मोरम का अवैध परिवहन/ओवरलोडिंग पाये जाने पर ई-चालान के माध्यम से वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया और वाहनों को थाना मटौंध पुलिस की अभिरक्षा में दिया गया। जिससे लगभग कुल 26,40,000/-रू0 का राजस्व प्राप्त होने की सम्भवना है। उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद की तहसील बांदा स्थिति ग्राम अछरौंड (खण्ड संख्या-1) में बालू/मोरम के स्वीकृत/निस्पादित खन्न पट्टे का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान खन्न पट्टे के क्षेत्र को प्रदर्शित करने वाला बोर्ड लगा हुआ पाया गया तथा खन्न क्षेत्र में स्थापित तौल मशीन के लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे हुये नहीं पाये गये और खदान में उपस्थित कर्मचारी टीम को देखते ही मौके से भाग गये। जनपद बांदा की मरौलीखादर (खण्ड संख्या-2) में बालू/मोरम के स्वीकृत एवं निस्पादित खन्न पट्टे का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरानखन्न पट्टे के क्षेत्र को प्रदर्शित करने वाला बोर्ड लगा हुआ पाया गया तथा खन्न क्षेत्र में स्थापित तौल मशीन के लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे सुचारू रूप से संचालित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा खान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त पाई गई अनियमितता के सम्बन्ध में नियमानुसार पट्टाधारक पर कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें। 

ग्राम अछरौंड के केन नदी के उस पार ट्रैक्टरों द्वारा बालू/मोरम का अवैध खन्न परिवहन होते हुये देखा गया। टीम को देखते हुये और रात्रि के अंधेरे का लाभ लेते हुये ट्रैक्टर चालक भाग गये। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर खान अधिकारी एवं खान निरीक्षक बांदा को निर्देशित किया गया कि उक्त क्षेत्र पर सत्त दृष्टि रखे तथा अवैध खन्न कर्ताओं के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुये नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ