बाराबंकी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन में लगाए गए कार्मिकों का प्रशिक्षण जीआईसी ऑडिटोरियम में मंगलवार से प्रारम्भ हो गया है। मंगलवार को क्रमशः दो पालियों में प्रातः 09.30 बजे से अपरान्ह 11.30 बजे तथा अपरान्ह 01.00 बजे से सायं 03.00 बजे तक मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने बताया कि पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम को मिलाकर दोनों पाली में कुल 2000 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें से दोनों पाली में मिलाकर कुल 1944 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। तथा मतदान कराने से सम्बन्धित सभी जानकारियां दी गयी। पीठासीन/प्रथम मतदान अधिकारियों को मतदान प्रारम्भ होने से लेकर मतदान की समाप्ति तक के सम्बन्ध में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में 21 तथा द्वितीय पाली में 35 कार्मिकों सहित कुल 56 कार्मिकों के नदारद पाये जाने पर उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई है, और जो भी अधिकारी/कर्मचारी विधानसभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में शिथिलता बरतते पाये जायेंगे, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
प्रशिक्षण के दौरान बताया कि मॉक पोल कराने के बाद कंट्रोल यूनिट को क्लियर अवश्य करें तथा वी0वी0पैट के ड्राप बाक्स में गिरी मॉक पोल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील करेंगे फिर इसे प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर पिंक पेपर से सील करेंगे। मास्टर ट्रेनर ने ई0वी0एम0/वी0वी0पैट के कनेक्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि बैलेट यूनिट को वी0वी0पैट से व वी0वी0पैट को कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, आशीष पाठक सहित अन्य मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षण हेतु नामित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.