BANDA NEWS : एसपी ने किया अन्तर्जनपदीय सीमाओं का निरीक्षण

  • सघन चेकिंग अभियान चलाकर अराजक तत्वों पर कार्यवाही के दिए निर्देश

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा थाना जसपुरा क्षेत्र से लगने वाली हमीरपुर सीमा का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर एसपी ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि सघन चेकिंग लगाकर अराजक तत्वों के प्रवेश को रोकने की कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक ने जसपुरा और पैलानी थाना क्षेत्रों में संवेदनशील गावों का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों से बातचीत की और ग्रामीणों से कहा कि भयमुक्त होकर अधिकाधिक मतदान के लिए किया प्रेरित किया।

आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में की जा रही कार्यवाहियों के क्रम में आज दिनांक पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा जनपद हमीरपुर से लगने वाली अन्तर्जनपदीय सीमा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा थाना जसपुरा क्षेत्र में हमीरपुर से लगने वाली सीमा का निरीक्षण कर निर्देशित किया की बैरियरों पर लगातार चेकिंग की जाए तथा चुनाव की समस्त तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएँ। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा जसपुरा और पैलानी थाना क्षेत्रों में संवेदनशील गावों का भ्रमण किया गया तथा ग्रामीणों से बातचीत कर भयमुक्त होकर मतदान के लिए प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ