बांदा की सात खास खबरों को पढ़ें फटाफट



विद्यालय के छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

तिंदवारी/बांदा। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंर्तगत शिवदर्शन पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं ने  माटा, जसईपुर, कल्याणपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। 23 फ़रवरी को होने वाले मतदान से प्रेरित श्लोगनों/नारे लगाए। इस दौरान प्रबंधक रवि प्रकाश सिंह संजय, प्राचार्य डा. विजय प्रकाश शुक्ला समेत अन्य शिक्षक स्टॉफ मौजूद रहा।

उधर जसपुरा के पडेरी गांव में सेवानिवृत्त फ़ौजी रामनरेश सिंह की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। फ़ौजी रामनरेश सिंह ने बताया कि वह क्षेत्र के 21 गांवों में जा-जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगे।

शंख ध्वनि के बीच सम्पन्न हुई साप्ताहिक केन आरती 

  • विश्व हिंदू महासंघ प्रत्येक मंगलवार को करता है आयोजन

बांदा। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा के वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता ने बताया कि गौ रक्षा वे द्वारा केन नदी तट पर केन आरती महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि केन में, गंगा में, यमुना में, और दूसरी नदियों में जो गंदगी पैदा होती है, उनका पानी खराब होता है, जोकि स्नान करने और पीने के लायक भी नहीं रह जाता, बीमारियां और फैलाता है। आगे जिलाध्यक्ष जी ने बताया कि ष्जल सुरक्षित तो कल सुरक्षितष् आगे प्रवक्ता श्री गुप्ता ने अवगत कराया कि केन जल की मंगल आरती श्री शिवपूजन गुप्ता व देवीदास महाराज ग्राम मवई द्वारा की गई। 

संख सत्यम मिश्रा ने बजाया। आगे गुप्त जी ने अवगत कराया कि मां केन नदी की मंगल आरती भक्त जनों में गाते हुए व ताली बजाकर की। आरती गायन नितेश सोनी ने किया। अंत में प्रजापति जी ने कहा कि श्रद्धालु लोग अधिक से अधिक मतदान करे। अपने वोट की ताकत को समझे। सभी श्रद्धालुओं ने केन मैया जी के समक्ष हाथ जोड़कर वी जयकारा लगाकर मत्था झुकाकर आशीर्वाद लिया। गरी का प्रशाद वितरण के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया। 

इस मौके पर जिला सह प्रभारी देवीदास महाराज, तहसील अध्यक्ष रामकेश प्रजापति, व्यापार मंडल जिला प्रभारी शिवपूजन गुप्ता,नगर अध्यक्ष संतोष अंसनकारी, नगर महामंत्री प्रेम गुप्ता, गुलशन, रामबाबू निषाद, अतुल प्रजापति, शुभम यादव, अंशुमान, हर्षित शाहू, लोकदत्त प्रजापति, सुरेश कुमार गुप्ता, हरिनारायण द्विवेदी, राहुल गुप्ता, ब्रजेंद्र, शेरू गुप्ता, पावन धुरिया,सुनील सोनी, कारण सिंह, रमाकांत सोनी, नरेंद्र सोनी, नगर मीडिया प्रभारी रजनीश प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेगी कांवरिया समिति

  • समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
  • कांवरिया समिति ने शहर में निकाली रैली

बांदा। बोल बम ग्रुप कांवरिया समिति बांदा की एक आवश्यक बैठक आगामी 23 फरवरी को संपन्न हो रहे विधानसभा निर्वाचन को लेकर संपन्न हुई जिसमें उपस्थित कांवड़ियों ने अपनी अपनी बात रखते हुए कहा कि माननीय योगी जी द्वारा जो हम कांवड़ियों को सुविधाएं एवं यात्रा में सुरक्षा मिली यात्रा के दौरान फूलों की वर्षा आदि सराहनीय कार्य हेतु है वह अभी तक किसी सरकार में नहीं मिली अतः हम सभी कांवड़ियों ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। साथ ही आम जनता से अपील करते हैं कि अपना अमूल्य मत राष्ट्रहित को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा को ही दें।कवरिया बोल बम ग्रुप के अध्यक्ष प्रेम गुप्ता की अगुवाई में इस विशाल रैली का आयोजन किया गया।


कावड़ियों के साथ बैठक में संतोष अनशन कारी अध्यक्ष बांदा उद्योग व्यापार मंडल, शिवपूजन गुप्त जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, चारु चंद्र खरे प्रदेश संयुक्त महामंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, महेश प्रजापति जिला अध्यक्ष गौ रक्षा समिति ने भी अपने विचार रखते हुए भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की।

बैठक के उपरांत कांवरियों ने नगर में भाजपा के लिए जनसंपर्क किया। महामंत्री  संतोष सोनी कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता विजय गुप्ता बबलू साहू पवन धुरिया अरुण कुमार शेरू गुप्ता नितेश सोनी नरेंद्र सोनी नकुल गुप्ता हरि नारायण दुबे दी रमाकांत सोनी अनुज गुप्ता देवीदास गिरी महाराज आदि कार्यकर्ताओं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यादव महासभा जिलाध्यक्ष ने बालीबाल खेल रहे बच्चों को नशामुक्त की शपथ दिलाई

बांदा। ग्राम पंचायत टोलाकला में फील्ड में बालीबाल खेल रहे बच्चों के बीच अखिल भारतीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष देवराज यादव ने जाकर नशामुक्ति अभियान के नायक रहे स्व जी पी यादव जी के स्वप्न को शाकार करने हेतु उनके द्वारा चलाए गए नशामुक्त अभियान को जन जन तक पहुँचाने के संकल्प के साथ बच्चों से मिले व उत्साहवर्धन बढ़ाते हुए खेलने से फिजिकल फिटनेस को महत्त्व पूर्ण बताया व बच्चों द्वारा मिले अपार स्नेह व सम्मान के धन्यवाद दिया।

बच्चों ने बड़े उत्साह व अपने पन के साथ नशामुक्त होने का समर्थन किया व भविष्य में कभी नशा न करने की सपथ ली तो वहीं चुनावी समर में आपसी भाईचारा क़ायम रखने के लिए अपील की व जन जन तक संदेश पहुंचाने के लिए संकल्पित कराया इस मौके पर पूर्व सुबेदार देवकुमार यादव जिला महासचिव सैनिक प्रकोष्ठ,ग्राम प्रधान अनुज यादव, राहुल,बुला, सचिन,सुरेश, सामवेद आदि मौजूद रहे।

छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, तिंदवारी थाना क्षेत्र के माटा गांव की घटना

तिंदवारी/बांदा। सोमवार देर रात थाना क्षेत्र के माटा गांव में 15 वर्षीय रीना पुत्री सियाराम निवासी महोखर (देहात कोतवाली) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वह अपने ननिहाल में रहती थी। रात सभी के साथ खाना खाने के बाद रीना पढ़ाई करने को कह कर अपने कमरे चली गई थी, देर सुबह तक रीना का कमरा बन्द रहने पर दरवाजा खटखटाया गया तो कोई जवाब नहीं मिला, खिड़की से अंदर देखा तो रीना दुप्पटे से छत के हुक से लटकी हुई थी, सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को फंदे से उतार पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

माटा गांव निवासी  नाना राजाभैया वर्मा ने बताया कि रीना पांच माह से यही रहकर जीजीआईसी में कक्षा 9 में पढ़ती थी। रीना 3 बहनों व 2 भाइयों में दूसरे नम्बर की थी। पिता सियाराम गांव में मजदूरी करता हैं।इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह के मुताबिक रीना ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, परिजन कारण नही बता सके, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गैरहाजिर कार्मिकों ने प्रशिक्षण न लेने पर होगी कड़ी कार्यवाहीः डीएम

  • प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ काटा जायेगा एक दिन का वेतन 

बांदा। चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित चार दर्जन मतदान कार्मिकों की सूची तैयार कर ली गई है। इन सभी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है। ड्यूटी में अनुपस्थित रहने के लिए एक दिन का वेतन भी रोका जा रहा है साथ ही इस महत्वपूर्ण ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने के लिये इन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देने की कार्यवाही की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेशित किया है कि यह सभी कर्मचारी शीघ्र संपर्क करके अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कृषि उत्पादन मंडी समिति में तैनात मंडी सहायक इमरान खान, उप निदेशक कृषि निदेशक कार्यालय में तैनात वर्ग-2 के कैलाश नाथ त्रिपाठी, संभागीय परिवहन कार्यालय चित्रकूटधाम में तैनात इन्फोर्समेंट सिपाही गौरव कुमार, नगर पंचायत तिंदवारी में तैनात कर समाहर्ता हरिश्चंद्र, कार्यालय जिला विकास अधिकारी में तैनात खंड विकास अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव, कार्यालय समाज कल्याण विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विक्टर कुमार दास, भूमि संरक्षण अधिकारी मैदानी विभाग में तैनात वरिष्ठ सहायक ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव, वन विभाग में तैनात वन दरोगा रामसेवक, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ में तैनात चपरासी मनोज कुमार यादव है। 

इनके अलावा अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग में तैनात बेलदार नत्थू व राजकुमार, चौकीदार घनश्याम, सिंचाई कार्य मंडल कार्यालय में तैनात वाटरमैन देवकुमार, केन नहर प्रखंड में तैनात प्रकाश, नगर पालिका परिषद में तैनात सफाई कर्मी शंकर लाल व मातादीन, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में तैनात सफाई कर्मी प्रेमचंद्र यादव, विकास वर्मा व राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विभाग अंतर्गत सहायक अध्यापक सुधीर तिवारी, शैलेंद्र रावत, अंबा कुमार शुक्ला, श्वेता सिंह, पूनम साहू, रश्मि गौतम, कत्यानी, ज्योति, राजेंद्र कुमार वर्मा, अचल गुप्ता, भूमिका गुप्ता, प्रियंका सिंह, सुधा सिंह, अमित पाठक, कमल रिजवाना, शिक्षा मित्र धनंजय  सिंह, राम निहोर, अनुदेशक अमर सिंह, प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार दीक्षित, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अंतर्गत प्रवक्ता निमिशा रंजन, गनेश सिंह, सहायक अध्यापक रामरती, वंदना पांडेय, मानसी ओमर, रेशमा तबस्सुम, केदार नाथ, लिपिक फाजिमा हसन, परिचालक अशोक कुमार व कनिष्ठ सहायक विनय कुमार पाठक की विधानसभा निर्वाचन में मतदान के लिये मतदान कार्मिक के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। यह सभी अधिकारी व कर्मचारी सोमवार को ड्यूटी में अनुपस्थित रहे।

नरजिता में 45 वर्षीय मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

पैलानी। जसपुरा थाना क्षेत्र के नरजिता गांव में आज मंगलवार की शाम को एक 45 वर्षीय मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए। नरजिता गांव का रामटहलु पुत्र सुखुआ प्रजापति ने गांव के बाहर जय प्रकाश कुशवाहा के  खेत मे लगे नीम के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दिया है। मृतक सुमेरपुर की हिन्दुस्तान यूनी लिवर लिमिटेड में काम करता था।

मृतक के मात्र 2 बीघा खेत हैं। मृतक के 2 लड़के तथा एक बेटी हैं। मृतक की मौत से पत्नी गीता सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जसपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा से जब इस सम्बंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्म हत्या का मामला लगता हैं फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ