BANDA NEWS : क्षेत्रीय सांसद से वोटरों ने पूछा काम का हिसाब-किताब

  • किसान नेता ने भाजपा नेताओं पर लगाए धमकाने के आरोप


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

जसपुरा/बांदा। चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार बन्द होने के बाद भी हमीरपुर महोबा तिंदवारी संसदीय सीट के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के द्वारा आज मंगलवार को तिंदवारी विधानसभा के बड़ागांव व चंदवारा ग्राम पंचायत में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ में मिलकर भाजपा, अपना दल तथा निषाद पार्टी के सँयुक्त प्रत्याशी रामकेश निषाद के पक्ष में प्रचार प्रसार किया गया। बड़ागांव से प्रचार करने के बाद जब सांसद व कार्यकर्ता चंदवारा गांव पहुँचे तो वहाँ पर किसान नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले के द्वारा सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल से तीन सवाल किए गए।

जिस पर भाजपा के कुछ नेताओं ने धमकी दी। किसान नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने बताया कि उन्होंने सांसद जी से पूछा कि आपने अपने आठ साल के कार्यकाल में जसपुरा ब्लॉक के लिए क्या किया और कितनी निधियां दी। बारा गलौली पुल के बारे में पूछा कि कब काम शुरू होगा। पहली बार 2014 मे सांसदी के चुनाव में आपके द्वारा बुंदेलखंड राज्य की मांग संसद में उठाने को कहा था, अपने कितनी बार उठाया है। 

किसान नेता का आरोप है कि सांसद के द्वारा किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया गया। किसान नेता ने आरोप लगाया है कि सांसद के साथ चल रहे कुछ भाजपाईयों ने धमकी दिया। जब इस सम्बंध में पैलानी की उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा 23 फरवरी को होने वाले चुनाव को देखते हुए 21 फरवरी की शाम से प्रचार बन्द कर दिया गया है। फिर भी यदि प्रचार किया जा रहा है तो उसको दिखवाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ