Banda News : आदिशक्ति को प्रत्याशी घोषित करने पर कांग्रेसियों ने बांटी मिठाईयां

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

अतर्रा/बांदा। आदिशक्ति पत्नी राजेश दीक्षित के तिंदवारी विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेसियों ने जताई खुशी मिठाई बांटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए कहा इस संगठन के व्यक्ति को मिली तरजीह।तिंदवारी विधानसभा से कांग्रेस द्वारा पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व प्रदेश सचिव राजेश दीक्षित की पत्नी आदिशक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेसियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा कांग्रेस नेता सूरज बाजपेई के आवास पर श्रीमती दीक्षित के प्रत्याशी बनाए जाने पर मिठाई बाटी।

इस दौरान श्री वाजपेई ने कहा की पूर्व जिलाध्यक्ष की पत्नी को पार्टी ने टिकट देकर कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को बढ़ाया है। कांग्रेस के लोग बांदा विधानसभा की चारों सीटों पर इस बार कांग्रेस को बूथ स्तर पर लगकर जिताने का काम करेंगे इस दौरान कांग्रेस नेता लालबाबू सिंह भानु प्रताप सिंह माता बदल सोनकर पंकज गौतम आदि मौजूद रहे वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता रमेश चंद कोरी ने पूर्व जिलाध्यक्ष की पत्नी को टिकट मिलने पर खुशी जताते हुए कार्यकर्ताओं से बांदा जनपद की चारों विधानसभाओं में पूरी ताकत से जुट कर जिताने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ