BANDA NEWS : एसपी के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में चला वाहन चेकिंग अभियान

BANDA NEWS: Vehicle checking campaign carried out in border areas on the instructions of SP

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर जिले भर में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरे जनपद में की जा रही है अन्तर्जनपदीय व अन्तर्राज्यीय बैरियरों पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की गई। आगामी विधानसभा चुनाव -2022 को मद्देनजर एसपी अभिनंदन द्वारा अराजक तत्वों पर रोकथाम लगाये जाने हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद की पुलिस द्वारा लगातार अन्तर्जनपदीय और अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। ताकि किसी प्रकार से दूसरे जनपदों और राज्यों से जनपद बांदा की सीमा के भीतर अराजक तत्वों का प्रवेश न हो पाये। इस क्रम में गुरूवार को समस्त थानो द्वारा अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। अभियान में म0प्र राज्य से लगने वाली सीमाओं तथा चित्रकूट, फतेहपुर व हमीरपुर से लगने वाली सीमा पर चेकिंग की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ