BANDA NEWS : स्मैक सहित तस्कर गिरफ्तार, तमंचे व कारतूस सहित युवक की फोटो हो रही वायरल, अराजक तत्वों पर एफआईआर दर्ज


साढ़े सात लाख की स्मैक सहित तस्कर गिरफ्तार

  • शहर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
  • अभियुक्त के कब्जे से 75 ग्राम स्मैक बरामद

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद मे अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 10 फरवरी की रात्रि में चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को 75 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। स्मैक की कीमत लगभग 7.50 लाख रुपये बतायी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रामजी निषाद पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निषाद निवासी क्योटरा थाना कोतवाली नगर बांदा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, उ0नि0 रविन्द्र सिंह व हे0कां0 फूलचन्द्र शामिल रहे।

सोशल मीडिया में तमंचे व कारतूस सहित युवक की फोटो हो रही वायरल

  • एसपी से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

जसपुरा/बांदा। तमंचे और कारतूस सहित सोशल मीडिया में फोटो हो रही वायरल जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक बांदा से लेकिन कार्यवाही अभी तक नहीं हुई। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा अपराधियों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है लेकिन सोशल मीडिया पर कई दिनों से एक युवक की फोटो तमंचे सहित वायरल हो रहे हैं जिस पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई वहीं युवक के गांव के ही रामअवतार पुत्र स्वर्गीय शिव बदन सिंह पाल निवासी ग्राम रैपुरा थाना जसपुरा ने आरोप लगाते हुए बताया कि 29 जनवरी 2022 को 7 बजे पवन कुमार पुत्र राजू पाल शराब पीकर मेरे घर के सामने मुझे व मेरी पत्नी को अभद्र गालियां व जान मारने की धमकी दे रहा था जिसकी सूचना डायल 112 पुलिस पर और जसपुरा थाना पुलिस को सूचना दी गई थी। 

मौके में पहुंची पुलिस की सूचना पाकर पवन वहां से फरार हो गया और पुलिस के जाने के बाद वह फिर से आकर गाली-गलौज और धमकी देता रहा पीड़ित ने उसका पुनः कोई जवाब नहीं दिया कुछ समय पश्चात पवन कुमार के पिता राजू पाल वहां आए और अपने पुत्र को घर ले गए पवन द्वारा गांव में आए दिन गाली गलौज करता रहता है जिसका साथ गांव के ही सौरभ सिंह व गौरव सिंह के द्वारा दिया जाता है जिसकी शिकायत भी कई बार थाने में की गई है लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती हैं क्योंकि सौरभ और गौरव की पकड़ ऊपर तक है जिससे पुलिस भी डरती है जिनके पिताजी हिस्ट्रीशीटर हैं। 

वही आरोप लगाते हुए रामअवतार पाल ने बताया कि पवन कुमार का अवैध तमंचा और कारतूस के साथ फोटो भी खूब वायरल हो रही हैं जिसकी फोटो हमारे पास उपलब्ध है और पुलिस को देने के बाद भी कोई भी कार्यवाही नहीं की गई अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस द्वारा युवक पर क्या कार्यवाही की जाएगी और कब की जाएगी।

अराजक तत्वों पर एफआईआर दर्ज कराने लिए गौशाला संचालक ने चौकी प्रभारी को तहरीर दी

पैलानी/बांदा। पशु आश्रय स्थल के संचालक डा अनिल शर्मा ने पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिया कला चौकी प्रभारी को दिए गए तहरीर में बताया कि पशु आश्रय स्थल खपटिहा कला में लकड़हारे, चरवाहे एवम अज्ञात अराजक तत्व परेशान किए है उन्होंने बताया कि आए दिन यहां पर गांव के विभिन्न बरेडी लकड़हारे एवम अराजक तत्व बैरिकेटिंग तोड़कर गौवंश निकल देते है जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आज पुनः ताला तोड़कर जंजीर ले गए तथा गेट को खुला छोड़ दिया जिससे 23 गौवंश बाहर निकल गए। जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज कर अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है वही जब पूरे मामले की जानकारी चौकी इंचार्ज से की गई तो उनके द्वारा बताए गए मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ