BANDA NEWS : जिलाधिकारी ने प्रेस संचालकों को बैठक में दिये कड़े निर्देश और भूतपूर्व सैनिकों को पत्र लिखकर मतदान में सहयोग मांगा


निर्वाचन अधिनियम के तहत पम्पलेट और पोस्टर का मुद्रण करें प्रेस संचालकः डीएम

  • जिलाधिकारी ने प्रेस संचालकों को बैठक में दिये कड़े निर्देश

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 से सम्बन्धित प्रिन्टिंग प्रेसों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने पम्पलेट्स या पोस्टर आदि के मुद्रण पर प्रतिबन्ध के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि अधिनियम की धारा-127 ‘क’ में अपेक्षा की गयी है कि निर्वाचन पम्पलेट्स या पोस्टर के ऊपर उसके र्प्रिंटर और प्रकाशक का नाम अवश्य होना चाहिए तथा दस्तावेज को मुद्रित करने के बाद तीन दिन में दस्तावेज की एक प्रति के साथ प्रकाशक की पहचान के बारे में घोषणा की एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट को भी भेजी जानी चाहिए। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 151 की  धारा 127 क मे पम्पलेट्स, पोस्टर आदि के मुद्रण पर प्रतिबन्ध लगाये गये हैं। 

कोई भी व्यक्ति कोई ऐसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर उसके मुख्य पृष्ठ पर उसके मुद्रक और प्रकाशक के नाम और पते न हो मुद्रित या प्रकाशित नही करेंगा और न मुद्रित प्रकाशित करायेगा। कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर को उस दशा में के शिवाय न तो मुद्रित करेगा और न मुद्रित करायेगा जिसमें वह उसके प्रकाशक की अनन्यता के बारे में अपने द्वारा हस्ताक्षरित और ऐसे दो व्यक्तियों के द्वारा जो स्वयं जानते हों अनुप्रमाणित दो प्रतियां घोषणा मुद्रक को परिदत्त कर देता है। उसे दिशा में के शिवाय न तो मुद्रित करेगा और न मुद्रित करायेगा। 

निर्वाचक पम्पलेट्स पोस्टर से किसी अभ्यर्थी अथवा अभ्यर्थियों के समूह के निर्वाचन का समर्थन करने अथवा उस पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के उद्देश्य से मुद्रित पम्पलेट्स तथा बिल या वितरित किये गये अन्य दस्तावेज अथवा कोई इस्तेहार या पोस्टर अभिप्रेत है जिनका सम्बन्ध निर्वाचन से है किन्तु इसमें ऐसे हैण्डबिल, इस्तेहार अथवा पोस्टर शामिल नही हैं जिनमें निर्वाचन सम्बन्धी बैठकों की तारीख समय, स्थान तथा अन्य विवरण निर्वाचन अभिकर्ताओं अथवा कार्यकर्ताओं को जारी अनुदेशक सम्बन्धी विवरण की घोषणा मात्र की गयी हो।

धारा 127 क की उल्लिखित अपेक्षाओं के विषय मे सूचित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह निर्देश दिये है कि अपनी प्रिन्ट लाइन में किसी भी निर्वाचन इस्तेहार अथवा पोस्टरों या उनके द्वारा मुद्रित अन्य सामाग्री के मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम एवं पता स्पष्ट रूप से इंगित करेंगे। प्रिटिंग प्रेसों से ऐसी सामाग्री के मुद्रण के तीन दिनों के भीतर मुद्रित सामाग्री प्रत्येक मुद्रित सामाग्री की तीन अतिरिक्त प्रतियों सहित उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताते हुए कहा कि धारा 127-क के उपबंधों तथा आयोग के उपयुक्त दिशा निर्देशों के किसी भी प्रकार के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जायेगा तथा मामले में यथोचित कडी कार्यवाही की जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने सभी प्रिटिंग प्रेस मालिकों से अपेक्षा किया है कि निर्वाचन कार्य को बडी जिम्मेदारी के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार पूर्ण किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, सहित एमसीएमसी के समस्त प्रभारी अधिकारी तथा प्रिटिंग प्रेसों के मालिक उपस्थित रहे। 

देशहित में ज्यादा से ज्यादा मतदान में सहयोग करें पूर्व सैनिकः डीएम

  • जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों को पत्र लिखकर मतदान में मांगा सहयोग

बांदा। आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल निष्पक्ष एवं पारदर्शिता व मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने जनपद के सम्मानित भूतपूर्व सैनिकों को ‘‘लिखी पाती’’(पत्र) में सहयोग की अपेक्षा की और कहा कि आपने अपनी जवानी को देश की सीमीओं की रक्षा व देशवासियों की सुरक्षा में कुर्बान कर दिया है और आपके पक्के इरादों, परिश्रम, कर्तव्य परायणता से विधानसभा समान्य निर्वाचन-2022 में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने में सहयोग करेंगे। जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। 

जिला निर्वाचन अधिकरी ने कहा कि आप लोगों ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए अनेकों जुल्मों-सितम सहे लेकिन लोकतंत्र की अलख जगाए रखी। आगामी 23 फरवरी को होने वाले मतदान में 75 प्रतशित से अधिक मतदान कराकर लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने में आपकी दृढता एवं लगनशीलता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद ही नही पूरा भरोसा है कि आप अपने जनपद-प्रदेश व देश के विकास एवं आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान करने हेतु चौपाल चर्चा में मशगूल होंगे जिससे हमारे जनपद का मतदान प्रतिशत बढेगा और लोकतंत्र मजबूत होगा।

उपरोक्त विचार जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में भूतपूर्व सैनिकों की बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जैसा आप सभी लोंगो को ज्ञात है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की रणभेरी बज चुकी है और प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है जिसके अनुक्रम में जनपद में चतुर्थ चरण में 23 फरवरी 2022 को मतदान होना निर्धारित है और 08 जनवरी 2022 से निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है जो 27 जनवरी 2022 से नामांकन की प्रक्रिया से शुरू होकर 10 मार्च 2022 को मतगणना एवं परिणाम घोषित होने के उपरांत 12 मार्च 2022 को समाप्त होगी। 

उन्होंने यह भी बताया कि विगत विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में चारों विधानसभाओं में कुल 59.65 प्रतिशत मतदान हुआ था जो 60 प्रतिशत से भी कम था जिसके कारण इस बार 23 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान में मतदान बढाकर 75 प्रतिशत से अधिक किया जाना है। यह कार्य बिना आप लोंगो के सहयोग के संभव नही है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने समस्त फौजी भाइयों का स्वागत करते हुए कहा कि जैसा आप सभी को ज्ञात हैं कि हमारे जनपद में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है।

इसीलिए इस बार विशेष योग्यता के साथ पास कराना है, इसीलिए मैं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल विभिन्न वर्गों के सहयोग की अपेक्षा करता हूॅ। मतदान प्रतिशत को बढाने को लेकर आज आप लोंगो इस मीटिंग हॉल में बुलाया गया है और आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है और बिना आप लोंगो के सहयोग यह लक्ष्य हांसिल नही किया जा सकता। आप लोग देश की बार्डर में रहकर दुश्मनों के छक्के छुडाये हैं और आप लोग लोकतंत्र के सजग प्रहरी रहे हैं। इस बार हम सभी को मिलकर यह प्रयास करना है कि 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हो और जनपद का नाम रोशन हो। जैसा कि आप सभी लोगों ने देखा कि कल 10 फरवरी को प्रथम चरण का मतदान हुआ है। शामली में अधिक मतदान हुआ है लेकिन हमारा प्रयास है कि 74 जनपदों में से बांदा जनपद का नाम मतदान बढोत्तरी में प्रथम स्थान हॉसिल करे जिससे जनपद का नाम रोशन हो सके।

सेवा निवृत्त सूबेदार नन्दकिशोर एवं कैप्टर एस0बी0सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को आश्वस्त किया कि हमारे जनपद में लगभग 6000 सेवा निवृत्त सैनिक हैं। हम सभी कि तरफ से विश्वास दिलाते हैं कि गॉव-गॉव जाकर, बूथ-बूथ पर जाकर 75 प्रतिशत नही बल्कि 90 प्रतिशत प्लस करने का प्रयत्न करेंगे और कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और कहा कि हम सभी लोग मतदान प्रतिशत बढाने में अपने साथ-साथ अपने परिवारजनों, पडोसी, नाते-रिशतेदारों से आवाहन करेंगे कि पहले मतदान, फिर जलपान जिससे शिखर को छुए अपना जनपद बांदा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने माइकिंग कर स्लोगन के माध्यम से सभी भूतपूर्व सैनिक को बताया कि ‘‘सब बाधायें करके पार, मतदान करेंगे अबकी बार’’ ‘‘संकल्प हमारा टूटे ना, कोई मतदाता छूटे ना’’ ‘‘करते हैं हम यह संधान, 75 प्रतिशत प्लस हो मतदान’’ ‘‘वोट करेंगे-वोट करेंगे, दारू मुर्गा पर चोट करेंगे’’ ‘‘शत्-प्रतिशत मतदान है, लोकतंत्र की शान है’’ ‘‘मम्मी-पापा बूथ पर जाना, अपना वोट डाल के आना’’ ‘‘दादा-दादी बूथ पर जाना, अपना वोट डाल के आना’’ ‘‘सारे काम छोड देई, चला सखी वोट देई’’ ‘‘वोट करेंगे-वोट करेंगे, नोट-भेंट पर चोट करेंगे। बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल, ले0 कर्नल सलिल टण्डन, तहसीलदार बांदा पुष्पक सहित भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

निर्भीक होकर करें मतदान, बढ़ायें लोकतंत्र की शान

  • एचएल इंटर कालेज में आयोजित किया गया मतदाता व कोविड अनुरूप व्यवहार जन-जागरूकता कार्यक्रम

बांदा। शुक्रवार को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता व कोविड अनुरूप व्यवहार जन-जागरूकता अभियान का आज समापन हो गया। आज अभियान के अंतिम दिन एचएल इंटर कॉलेज बांदा में जादूगर आरसी योगा एंड पार्टी द्वारा जादू के मनोरंजक कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को कोविड संक्रमण से बचाव के उपाय बताए गए. साथ ही बच्चों से अपील की की गई कि आगामी 23 तारिख को होने वाले मतदान में अपने घर के सभी मतदाताओं को मतदान हेतु अवश्य प्रार्थना करें। गौरतलब है कि यह अभियान भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा शहर में 9 से 11 फरवरी तक चलाया गया।

इसी क्रम में अभियान के अंतिम दिन एसएन इंटर कालेज में जादू के करतबों व संवाद के माध्यम से लोगों को आगामी 23 तारिख को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि चुनावों को कोविड से सुरक्षित रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्रों पर ख़ास इंतजाम किए हैं। जैसे हर मतदान केंद्र का अनिवार्य सेनीटाईजेशन करवाया जाएगा। साथ ही सभी व्यक्तियों के तापमान की जांच भी होगी। लोग कोविड संक्रमण से बचे रहें इसके लिए चुनाव आयोग ने इस विधानसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों की संख्या भी बढाई है। साथ ही मतदान का समय भी एक घंटा अधिक रखा गया है। इसके साथ ही प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मास्क व हैंड सेनिटाईजर की भी व्यवस्था की जाएगी। 

कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को जागरुक किया गया कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. क्योंकि कम मतदान होना हमारे लिए सम्मान नहीं शर्म की बात होनी चाहिए। गौरतलब है कि इस अभियान के अंतर्गत लोगों को बैनर, स्टीकर व सचल चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही लोगों को कोविड के प्रति भी सचेत किया गया। आज के कार्यक्रमों में यह सन्देश भी दिया गया कि मतदान एक बहुत बड़ा अधिकार होता है लोकतंत्र में। इस अधिकार का प्रयोग समस्त मतदाताओं को अवश्य करना चाहिए। साथ ही सभी मतदाताओं की यह जिम्मेदारी होती है कि वे मतदान कर्मियों से शालीनता व विनम्रता से पेश आएं।

कार्यक्रम में लोगों को बताया गया कि मतदान करने जाएं तो वर्जित चीजें साथ में न लेकर जाएं. मतदान केंद्रों पर वर्जित वस्तुएं हैं फोन, धूम्रपान, हथियार व फोटोग्राफी, 23 फरवरी को शहर में होने वाले मतदान का समय होगा प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। नगर पालिका बालिका इंटर कालेज बांदा में आयोजित किए गए जादू के एक अन्य कार्यक्रम में लोगों से अपील की गई कि पुरे उत्साह से इस लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लें। साथ ही किसी भी सूरत में कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करना न भूलें। आज के कार्यक्रम में पंखुड़ी सेवा संस्थान द्वारा बच्चों व अन्य को मास्क व सेनेटाईजर वितरित किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ