BANDA NEWS : ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा/पैलानी। तिंदवारी विधानसभा के झंझरी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया। प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री देने वाले इस विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों को 2 किलोमीटर तक का सफर सही से तय करने के लिए गंतव्य दूरी तक लगभग 15 किलोमीटर तक चक्कर लगाना पड़ता है वैसे तो झंझरी ग्राम पंचायत विकासखंड जसपुरा कार्यालय से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

लेकिन वहां के रहने वालों को जसपुरा तक आने के लिए लगभग 15 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है जिससे उनका समय एवं पैसा दोनों बर्बाद होता है यह वही झंझरी गांव है जहां के रहने वाले वर्तमान राज्यसभा सांसद सपा के कद्दावर नेता एवं तीन बार विधानसभा का तथा दो बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले विशंभर प्रसाद निषाद का गांव भी है वैसे तो झंझरी एवं झंझरी पुरवा मिलाकर यह एक ग्राम पंचायत बनाई गई है। जहां पर लगभग एक हजार जनसंख्या व 682 वोटर है झंझरी ग्राम में। 

झंझरी पुरवा की जनसंख्या वोटर तथा और अरखन डेरा की अलग है ।गांव के रहने वाले विजय पाल सिंह चौहान ने बताया झंझरी एवं जसपुरा को जोड़ने वाला रास्ता ना बना होने के कारण उनको किसी भी काम से आने जाने के लिए झंझरी पुरवा होते हुए जाना पड़ता है जो लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ग्रामीण ग्रामीणों ने आरोप लगाया यदि रास्ता बन जाता है तो उनका पैसा और समय दोनों बचेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ