BANDA NEWS : 'गर्व से करें मतदान', 'मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार'

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

गर्व से करें मतदान, रखें कोविड प्रोटोकाल का ध्यान

  • शहर में शुरू किया गया तीन दिवसीय मतदाता व कोविड अनुरूप व्यवहार जन-जागरूकता अभियान

बांदा। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता व कोविड अनुरूप व्यवहार पर एक तीन दिवसीय विशेष जन-जागरूकता अभियान की आज शुरुआत की गई। 9 से 11 फरवरी तक चलाए जा रहे इस विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज एक मतदाता जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस सचल चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा। साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने के लिए भी लोगों को जागरुक किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत जादू के मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यक से वोटरों को मतदान अवश्य करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही लोगों को मतदान के साथ-साथ कोरोना से बचाव के तरीके भी बताया गया। 

इस तीन दिवसीय अभियान के अंतर्गत लोगों को बैनर, पैम्फलेट व स्टीकर के माध्यम से भी बताया जा रहा है कि अगर किसी वोटर के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं भी है तो चिंतित होने की जरूरत नहीं है। वोट डालने के लिए ऐसे मतदाताओं को अपने साथ इनमें से कोई भी एक दस्तावेज़ साथ रखना है। यह दस्तावेज़ हैं आधार कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, सेवा पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, भारतीय पासपोर्ट, सरकारी पहचान पत्र, फोटोयुक्त बैंक या डाकघर द्वारा जारी पासबुक, पैन कार्ड, पेंशन दस्तावेज या यूडीआईडी कार्ड।

इसी अभियान के अंतर्गत आज रगौल गांव में एक जादू का कार्यक्रम जादूगर अरुण प्रताप एंड पार्टी द्वारा किया गया. जादू के साथ-साथ लोगों को जागरुक किया गया कि मतदान करना हर मतदाता का अधिकार है। सबको निष्पक्ष तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर इस कार्यक्रम में सहभागिता की। साथ ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों ने शपथ भी ली। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी ने कहा कि 23 तारिख को बाँदा में मतदान होना है। यह सभी का कर्त्तव्य है की मतदान अवश्य करे। 

साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाना भी हर मतदाता का कर्त्तव्य होना चाहिए। जिससे अपने शहर का नाम हो। और सभी जानें कि बांदा शहर के मतदाता जागरुक हैं अपने अधिकारों को लेकर। विदित है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही मतदान में महिलाओं की प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए भी चुनाव आयोग निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में इस बार के विधानसभा चुनाव में हर विस क्षेत्र में पिंक बूथ पर महिला कर्मचारियों की ही तैनाती की जाएगी। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के लिए कुछ मतदान केंद्रों में सेल्फी पॉइंट भी बनाए जा रहे हैं। 

इस अभियान के अंतर्गत जादूगर अरुण प्रताप सिंह एंड पार्टी द्वारा बड़ोखर बुजुर्ग के शैल बालिका इंटर कॉलेज में में जादू के एक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि शहर का मतदान प्रतिशत इस बार पिछले चुनाव में हुए मतदान से अधिक रहना चाहिए। साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन मतदान के दौरान भी सुनिश्चित करना हर मतदाता का कर्तव्य है।

मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार, जरूर डालें वोट

  • गोयरा मुगली गांव में चला मतदाता जागरूकता अभियान 
  • लोगों को बताया गया मतदान का महत्व किया

बांदा। मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है, इसके बलबूते हम अपने देश और प्रदेश का भविष्य सुरक्षित हाथों में सौंप सकते हैं। सभी को स्वप्रेरणा से पोलिग बूथ पर जाकर मतदान करना चाहिए। स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। बुधवार को गोयरा मुगली गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। जन शिक्षण संस्थान निदेशक मोहम्मद सलीम अख्तर ने चौपाल व घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। कहा कि लोकतंत्र में वोट देना सबसे बड़ा हथियार है। इसके माध्यम से हम पूरी व्यवस्था को बदल सकते हैं। 

बुजुर्ग, युवा या महिलाओं को स्वप्रेरणा से पोलिग बूथ पर जाकर मतदान करना चाहिए। 23 फरवरी को चुनाव होना है। जिसमें सभी लोगों को अपने पोलिग बूथ पर जाकर कोविड महामारी के नियमों का पालन करते हुए चुनाव अवश्य करना है। अनुदेशिका फरजाना खान ने कहा कि मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। यह लोकतांत्रिक पर्व है। जलपान बाद में करें चुनाव पहले करें। मतदान के दिन को एक पर्व के रूप में मनाएं, जिससे कि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो और सभी को अपने अधिकारों का ज्ञान हो सके। इस मौके पर संजय कुमार पांडेय, मयंक सिंह, मनोज, समाजसेवी कन्हैयालाल, अनुदेशिका तरन्नुम इत्यादि शामिल रहे।

पहले मतदान, फिर करो जलपान

  • मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक

तिंदवारी/बांदा। मतदान का स्तर कैसे बड़े, कैसे सम्पन्न हो लोकतंत्र का महापर्व। पहले जलपान या पहले मतदान। आइए विधान सभा चुनाव के महा कुम्भ में मतदान स्तर बढ़ाने को लेकर कुछ विचारों से रूबरू होते हैं आज तिंदवारी कस्बे में हैं। मतदाताओं ने अपने एक मत से गलत इरादे वाले चुनाव में खड़े व्यक्ति को मुंहतोड़ जवाब देने की भी बात कहीं। कुछ मतदाताओं ने यह भी कहा कि घर के सारे काम छोड़ हमें अपने बूथ पर जाकर मतदान करें। बेरोजगार युवा, परेशान किसान, बढ़ रही महंगाई आदि भी मतदान पर निर्भर करती है। यदि सही जनप्रतिधि चुनेंगे तो जरूर इन सब समस्याओं पर सुधार होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ