बांदा की पांच फटाफट खबरों को पढ़ें



अधिवक्ता संघ चुनाव में दो दर्जन अधिवक्ताओं ने दाखिल किया नामांकन

  • आज होगी नाम वापसी की प्रक्रिया

अतर्रा/बांदा। अधिवक्ता संघ के नई कार्यकारिणी के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 24 अधिवक्ताओं ने अपने अपने समर्थकों के साथ गर्मजोशी के साथ नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद पर जहां अधिवक्ता संघ के कई बार अध्यक्ष रहे अमर सिंह राठौर के मैदान में आने से रोमांचक हो गया है वहीं उनके खिलाफ पूर्व अध्यक्ष दिलदार वर्मा ने नामांकन दाखिल किया है। अधिवक्ता संघ के चुनाव की नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को अधिवक्ता संघ के विभिन्न पदों के लिए 24 लोगों ने अपने अपने समर्थकों के साथ दाखिल किया अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह राठौर दिलदार वर्मा संतोष महासचिव पद पर राजेंद्र कुमार गुप्ता पूर्व महासचिव मनोज कुमार द्विवेदी विपिन कुमार मिश्रा संतोष कुमार गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया। 

इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर सतीश चंद चंदेल विपिन कुमार मिश्रा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राम नरेश यादव राजेश कुमार संयुक्त सचिव प्रशासन पर राम प्रसाद वर्मा संयुक्त सचिव प्रकाशन पर रमेश प्रसाद चौरीहा राघवेंद्र कुमार गुप्ता पुस्तकालय पद पर दिनेश कुमार कुशवाहा सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी कोषाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार गुप्ता जितेंद्र कुमार तिवारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया वहीं वरिष्ठ सदस्य के 6 पदों पर अधिवक्ता रमेश सिंह अमर बाबू सचदेव अरुण कुमार तिवारी वा कनिष्ठ सदस्य के 6 पदों पर अशोक कुमार द्विवेदी संतोष कुमार यादव आशीष कुमार ने नामांकन दाखिल किया। 

निर्वाचन अधिकारी छोटे लाल अवस्थी सहायक निर्वाचन अधिकारी रामलीला कुशवाहा ने बताया कि 11 फरवरी को 3 बजे तक पर्चा वापसी हुआ 3 बजे के बाद अंतिम लिस्ट प्रत्याशियों की घोषित कर दी जाएगी। बताते चलें की अध्यक्ष पद पर अभी अमर सिंह राठौर दिलदार वर्मा के बीच जहां सीधा मुकाबला है वही महासचिव पद पर 4 प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया है कुछ पदों को छोड़ दें तो इस बार अभी सभी पदों पर चुनाव होना तय माना जा रहा है अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव व महासचिव बृजमोहन सिंह ने अधिवक्ताओं से शांतिपूर्ण चुनाव बनाए रखने की अपील की है।

ट्रैक्टर ट्राली से बोलेरो टकराई, तीन की दर्दनाक मौत

  • हादसे में तीन लोग हुए घायल
  • वैवाहिक समारोह में शामिल होकर राजापुर जा रहा था परिवार

कमासिन/बांदा। बबेरू में एक वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होने के बाद राजापुर (चित्रकूट) का परिवार वापस अपने घर जा रहा था। तभी कमासिन के पास ट्रैक्टर ट्राली से उनकी बोलेरो टकरा गई। जिससे बोलोरो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इनमें से दो की हालत चिंताजनक होने पर डाक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया है। घटना बुधवार की देर रात कमासिन थाना क्षेत्र में हुई। कमासिन में रात करीब 2 बजे बबेरू से निमंत्रण से वापस आ रही एक बोलेरो ने कमासिन कस्बे में राजापुर मार्ग पर नहर पुल के पास खड़े ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।  

जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है तथा चार गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हे उपचार को भर्ती कराया गया लेकिन हालत नाजुक होने पर बांदा के लिए रेफर कर दिया गया बताया गया है कि राजापुर निवासी कल्लू शुक्ला आदि बबेरू से निमंत्रण से वापस राजापुर जा रहे थे तभी रात 2 बजे हादसा हो गया। जिसमें बहादुर पुत्र केदार यादव  (34) व लाला पुत्र महेश मोदनवाल (21) निवासी राजापुर की मौके पर ही मौत हो गई है तथा कार सवार अजीत पुत्र शिव प्रताप गुप्ता (34), कल्लू शुक्ला पुत्र अवधेश शुक्ला(34)  नीरज पुत्र महेश यादव (32) तथा राम जी गर्ग पुत्र सुरेश गर्ग (34) सभी निवासी राजापुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुभाष चौरसिया मौके पर पहुंचे और सभी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने बांदा के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ड्राइवर की भी मौत हो गई। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि घटना के बाद पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया था जबकि दुर्घटना में 2 लोगों के घटनास्थल पर ही मौत हो गई  पुलिस घटनास्थल पर पंचनामा की कार्रवाई कर रही है।

स्वास्थ्य शिविर में मनोरोगियों का उपचार

बांदा। गुरूवार को जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा शिविर का आयोजन काशीराम कालोनी हरदौली घाट बांदा में किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि मानसिक रूप किसी को भी किसी भी अवस्था में हो सकता है। यदि आपके आसपास पास पड़ोस में घर में कोई ऐसा व्यक्ति हो जो गुमसुम रहता हो अकेलापन महसूस करता हो, नींद ना आती हो , अपने आप बातें करता हो भूत प्रेत देवी देवता का साया रहता हो।उसे जिला चिकित्सालय पुरूष में आने के लिए प्रेरित करें, साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन करें वैक्सीन की दोनों रोज लगवाएं।

शिविर में मनोरोग चिकित्सक डा. दयाल ने मरीजों का परीक्षण कर उपचारित किया। क्लिनिकल साइकोलाजिस्ट डाक्टर रिजवाना हाशमी ने मरीजों की काउंसलिंग किया अनुश्रवण अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने लोगों को अपनी दिनचर्या में संतुलन बनाए रखने, फास्ट फूड ना खाने एवं योग करने की सलाह दी। साइकाइट्रिक नर्सिंग नाथ ने मरीजों को निशुल्क दवा वितरित किया सहायक अशोक कुमार ने पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया। शिविर में जिला समन्वयक अधिकारी प्रेमपाल एवं आशा पुष्पा ने सहयोग किया।

शराब की दुकानां पर सीओ ने मारा छापा

बबेरू/बाँदा। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सियाराम और प्रभारी निरीक्षक बाँके बिहारी एवं क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक अमित कुमार कुशवाहा के द्वारा कस्बा बबेरू में ठेका देसी शराब और अंग्रेजी शराब की दुकानों को संयुक्त रुप से चेक किया गया एवं स्टाक रजिस्टर को भी चेक किया गया । कमी मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

बाइक को वनरोज ने मारी टक्कर

  • बाइक सवार घायलों को भर्ती कराया गया अस्पताल में

जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के भाथा गांव के पास में आज गुरुवार की शाम को एक बाइक में रोड पार कर रहे वनरोज ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक के गिरने से उसमे सवार एक महिला सहित दो पुरूष घायल हो गए है जिसको राहगीरों की मदद से जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 एम्बुलेंस ने भर्ती कराया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। 

घायल कुंती ने बताया कि वह अपने पति राजकुमार पुत्र रमपतिया उम्र 45 साल के निवासी पचगौरी थाना पैलानी व अपने रिस्तेदार घसीटे लाल उम्र 46 साल निवासी अढावल थाना ललौली जनपद फतेहपुर के साथ मे एक बाइक में ही पचगौरी से मौदहा एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी भाथा गांव के पास सड़क पार कर रहे वनरोज की टक्कर लगने से बाइक गिर गई जिसमें से दोनों पुरुषों की हालात गम्भीर होने पर जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है। वही महिला को मामूली चोट आई हुई है। वही मौके पर पहुंचे जसपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा अपने सहयोगियों के साथ मे पहुँच गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ