समाजवादी पार्टी पूर्व सांसद रामसागर रावत ने सपा प्रत्यासी व पुत्र राम मगन के समर्थन मे किया जनसम्पर्क, मांगे वोट

विजय कुमार, संवाददाता

हैदरगढ, बाराबंकी। समाजवादी पार्टी राम मगन रावत के समर्थन मे पूर्व सांसद रामसागर रावत ने अपनी पूरी टीम के क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव का भ्रमण कर डोर टू डोर जन संपर्क करते हुए मतदाताओं से राम मगन रावत के पक्ष में मतदान करने व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।गुरुवार को पूर्व सांसद रामसागर रावत अपने सपा समर्थकों के साथ सुबेहा, चकौरा, विदी का पुरवा, शरीफाबाद, खोहली, हुसेनाबाद, सहित दर्जनों गांव में घर घर जाकर जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की। 

इस दौरान उन्होंने कहा की पाँच साल मे कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं जितने भी विकास कार्य हुए हैं वह समाजवादी सरकार मे ही हुए है चाहे सुबेहा राजघाट का पुल बनवाना रहा हो या बाबा टीकाराम घाट पर कीपा पुल, एम्बुलेंस, डायल 100 पुलिस यह सभी सुविधाये समाजवादी की ही देन है। आज भाजपा सरकार मे महंगाई, बेरोजगारी, छुट्टा जानवर के आतंक से प्रदेश का किसान, नौजवान व व्यापारी खुशहाल नहीं है इसलिए जनता बदलाव चाहती है और इस बार  समाजवादी सरकार बनाने की जनता ने ठान ली है।

जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बेटे की तरफ से आप लोगों के बीच आया हूं विश्वास दिलाता हू की यदि इस बार आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो हैदर गढ़ का सर्वांगीण विकास करते हुए लोगों के सुख-दुख में खड़ा रहकर हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर सपा युवा नेता चौधरी जैद, कुल्लुर सिंह, अमित सिंह, बाबू लाल यादव इंद्रजीत यादव, राकेश सिंह, सहित अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ