अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
मिस्कीन शाह की दरगाह में चादर के साथ चढ़ाए गए बसंत
- हजरत मिस्कीन शाह वारसी के उर्स का तीसरा दिन
बांदा। हर वर्ष बसंत पंचमी पर होने वाले मिस्कीन शाह वारसी के 103 वें उर्स में दरगाह में चादर के साथ-साथ बसंत भी चढ़ाए गए। हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक नरैनी रोड स्थित मिस्कीन शाह वारसी की दरगाह के तीन दिवसीय उर्स के तीसरे दिन दरगाह में फातेहा पढ़ने,चादर चढ़ाने, वालों का तांता लगा रहा हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के मानने वाले दरगाह पहुंचे।
तीन दिन से लगातार जारी इस उर्स में बसंत पंचमी के दिन शनिवार को सबसे ज्यादा लोग पहुंचे दोपहर बाद दरगाह के मुतवल्ली निजामुद्दीन फारूकी वारसी के गूलर नाका के आवास में बसंत की महफ़िल सजी जिसमे कव्वाल पार्टियों ने बसंत पर कलाम सुनाए आज राचो है बसंत निजामुद्दीन घर इसके बाद बसंत जुलूस उठाया गया जो अपने निर्धारित रास्तों से होता हुआ मिस्कीन शाह वारसी की दरगाह पहुंचा दरगाह में बसंत पेश किए गए इसके बाद खानकाही कव्वालियों की महफ़िल सजी एक बार फिर कव्वाल पार्टियों ने अपने अपने कलाम सुनाए।
कार्यक्रम में एहरामपोश हाजी तग़य्युर शाह वारसी, बेनजीर शाह वारसी, फरीद शाह वारसी, मलामत शाह वारसी, मुनव्वर शाह वारसी, आस्ताना खादिम अजमल शाह वारसी, उर्फ मुन्ना बाबा, सहित हसन फारूकी वारसी, कल्लन वारसी, शमीम वारसी, शब्दर वारसी, राशिद वारसी, फैजान वारसी, नईम वारसी, आसिफ वारसी, सादिक वारसी, शरीक वारसी, रामायण वारसी, आदि बहुत से वारसी सिलसिले के मानने वाले मौजूद रहे।
कम्प्यूटर सेंटर में बसन्त पंचमी पर की गई मां सरस्वती की पूजा
- मां सरस्वती की पूजा कर हवन में दी गईं आहूतियां
बांदा। ‘‘नमो कम्प्यूटर एजुकेशन सेन्टर’’ ने बसन्त-पंचमी के शुभ अवसर पर ज्ञान की देवी माँ सरस्वती को पूजा व हवन के द्वारा आहूति प्रदान किया। पूजा की शुरूआत संस्थान के मैनेजर वीरेन्द्र कुमार साहू ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। और इसके, पश्चात अध्यापक अंकुर सेन, शिवलखन, मंगल प्रसाद, दीपक कुमार साथ बैठकर माँ सरस्वती को हवन के द्वारा आहुति प्रदान किया। और फिर संस्थान के मैनेजर वीरेन्द्र कुमार ने सभी छात्र दृ छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि सनातन धर्म की संक्रति की परम्परा के मुताबिक प्रतिवर्ष हर शिक्षण-संस्थान बसन्त-पंचमी के पावन अवसर पर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके पूजन का आयोजन करते हैं।
और इस दिन हर शिक्षण संस्थान में बडे ही हर्षाल्लास के साथ मां सरस्वती की पूजा की जाती है। बस इसी को ध्यान में रखते हुए आज यह आयोजन नमो कम्प्यूटर एजूकेशन सेंटर के द्वारा किया गया। जिससे माँ सरस्वती की कृपा आप सभी छात्र-छात्राओं पर बनी रहे। पूजा कार्यक्रम के अन्त में मैनेजर ने कहा कि हम माँ सरस्वती से संस्थान के लिये यही प्रार्थना करते हैं कि हे। माँ आप अपनी कृपा इस वर्ष ही नहीं बल्कि सदैव संस्थान के सभी गुरूजनों व छात्र-छात्राओं पर बनाये रखना। जिससे सभी में सदैव एक-दूसरे के प्रति स्नेह बना रहे और इस संस्थान में सदैव कम्प्यूटर ज्ञान का दीप जलता रहे। इस दौरान प्रबन्धक संतोष राजपूत, मैनेजर वीरेन्द्र कुमार साहू योगेन्द्र पाल, संस्थान की मैडम दीपमाला यादव, घासीराम निषाद, अंजली शुक्ला, कुशुम शुक्ला, माया निषाद के साथ संस्थान के सभी छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।
नटराज संगीत महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया बसंतोत्सव
- महाविद्यालय में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
बांदा।शनिवार को कलार्पण जिला समिति बाँदा द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नटराज संगीत महाविद्यालय के राम अवतार सिंह हाल में बसंतोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों का संगम रहा सर्वप्रथम मुख्य अतिथि हरि मर्दन सिंह कलार्पणा दीप प्रज्वलित करते हुए मां सरस्वती को चंदन बंधन माल्यार्पण किया गया एवं इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि आरएसएस के प्रचारक राजकुमार ने मां सरस्वती पुष्प अर्पण किए कलार्पण के जिलाध्यक्ष आर सी योगा जी ने मां सरस्वती को पुष्प अर्पण करते हुए संगीतमय वंदना की एवं आए हुए अतिथियों व आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष मातादीन सिंह जी का बैच हुआ कलार्पण पट्टी गांव द्वारा अलंकृत करते हुए स्वागत किया।
तत्पश्चात लोक गायक राम सिंह जी द्वारा सुंदर बसंत युवा भगवान शंकर पर आधारित गीत प्रस्तुत किए गए ढोलक पर कुलदीप जी रहे रंजना श्रीवास्तव , अनीता शुक्ला, सुकृति गुप्ता द्वारा सुंदर लोक गायन प्रस्तुत किया गया कलार्पण के जिला अध्यक्ष आरसी योगा ने बताया कि यह संस्था संगीत साहित्य कला और कलाकारों के उत्थान हेतु कार्य कर रही है इस उत्सव में ऋतुराज बसंत पर आधारित सुयोग्य कवि अनिल कुमार निश्चल कवि कलार्पण एवं अन्य कवियों द्वारा स्वरचित कविताएं भी पढ़ी गई इस कार्यक्रम का संचालन आरसी योगा ने किया।
युवक ने खाया जहरीला पदार्थ जिला अस्पताल किया रिफर
बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदौली गांव के रहने वाले 23 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया हैं, जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तुरंत आनन फानन बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर द्वारा उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। प्राप्त विवरण के अनुसार बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदौली गांव का है। जहां के रहने वाले ललित कुमार पुत्र रामराज यादव उम्र 23 वर्ष, ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो आनन-फानन बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
वहीं परिजनों के बताया गया कि इसने चूहा मार दवा खाया है, जैसे हम लोगों ने देखा तुरंत बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है, जहां पर उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जब इसकी जेब की हमने तलाशी लिया, तो एक पैकेट चूहा मार दवा और मिली है।वहीं परिजनों से कारण पहुंचने पर कुछ नहीं बताया कि, किस कारण से जहरीला पदार्थ खाया हैं। वहीं पड़ोस के ही रहने वालों ने बताया कि अभी पिछले जनवरी माह में इन्हीं के परिवार से एक युवक ने और जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर चुका है। वही डाक्टर नीमराज के द्वारा बताया गया कि हरदौली गांव से कुछ लोग ललित पुत्र रामराज उम्र 23 वर्ष को यहां लेकर आए थे जो प्वाइजन लिए हुए था हमारे द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
छात्रा ने जहरीला पदार्थ परिजनों के द्वारा अस्पताल में कराया भर्ती
बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोर्रम गांव की रहने वाली एक 19 वर्षीय इंटरमीडिएट की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया हैं। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों द्वारा उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोर्रम गांव की रहने वाली प्रीति देवी पुत्री चुनवाद उम्र 19 वर्ष ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जैसे ही परिजनों ने देखा तो पड़ोसियों की मदद से बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया हैं, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वहीं पड़ोसियों ने बताया कि प्रीति देवी अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था, जैसे ही इनके परिजनों ने बताया तो हम सभी लोग मिलकर बबेरू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, यह विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बबेरू में 12वीं की छात्रा है, पता नहीं क्या कारण हुआ कि जहरीला पदार्थ खा लिया, इसके पिता जी बाहर रहकर मजदूरी का काम करते हैं, जो अभी भी बाहर ही थे, घर में प्रीति की मां बहन व भाभी ही घर में थी, लेकिन जहरीला पदार्थ खाने का कारण नहीं पता चल सका। वही डा. बृजेश कुमार भारतीय ने बताया की कोर्रम गांव की रहने वाली प्रीति देवी पुत्री चुनवाद उम्र 19 वर्ष को परिजन लेकर आए थे, जो प्वाइजन खाए हुए थे, जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
ट्रक से कुचलकर छात्र की दर्दनाक मौत, एक गंभीर
बांदा। महोबा जिले के खन्ना गांव निवासी लवकुश (20) पुत्र रामसजीवन निषाद शहर के स्वराज कालोनी मुहल्ले में किराए के मकान में रहता था। वह कंपटीशन की तैयारी करता था। शुक्रवार की रात वह अपने साथी संदीप कुशवाहा के साथ एक अन्य छात्र को छोड़ने मटौंध गया था। दोनो लोग वापस लौट रहे थे, तभी खैराडा रेलवे क्रासिंग के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज होने से पहले ही लवकुश ने दम तोड़ दिया। संदीप को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था।
लोडर की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, दूसरा जख्मी
बांदा। शहर के खाईंपार मुहल्ला निवासी संतू प्रजापति (55) पुत्र सुम्मा प्रजापति ई-रिक्शा चलाता था। वह अपने पड़ोसी रामकिशोर (38) पुत्र टिर्रा के साथ ई-रिक्शा लेकर अलीगंज गया था। पुलिस चौकी के समीप उसका रिक्शा पंचर हो गया। वह एक दुकान में पंचर बनवा रहा था। तभी सामने से आ रहा तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा। चपेट में आकर संतू और रामकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार दौरान संतू ने दम तोड़ दिया। मृतक के पुत्र भैरम प्रजापति ने बताया कि उसका पिता ई-रिक्शा चलाता है। मृतक अपने पीछे दो बेटी और दो बेटा छोड़ गया है। नगर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि लोडर चालक को गिरफ्तार करते हुए लोडर को अपने कब्जे में ले लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.