- आपरेशन क्लीन के तहत मोबाइल चोर गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
- झारखण्ड राज्य से आकर जनपद बांदा में देते थे मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकीं मोबाइल चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता हांथ लगी है। पुलिस ने झारखण्ड के आकर शहर में रेलवे स्टेशन सहित आस-पास के इलाकों में मोबाइल चोरी सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले में मोबाइल चोर गिरोह के चार सदस्यतों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने चोरों के पास से चोरी किए गए 23 अदद् एंड्रायड फोन भी बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चारों आरोपी अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं और इन पर पूर्व में चोरी के कई मामले पंजीकृत है।
प्राप्त विवरण के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिन्दन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बीती रातएसओजी व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मोबाइल चोर गिरोह के 04 सदस्यों को चोरी किए गए 23 एंड्रायड मोबाइल फोन के साथ रेलवे स्टेशन बांदा के पास से गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब हो कि चारों आरोपी झारखण्ड राज्य के रहने वाले थे तथा वहां से आकर जनपद में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते थे तथा चोरी किए गए मोबाइलों को औने पौने दामों पर रेलवे स्टेशन बांदा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बेचते थे । चारों आरोपी अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं तथा इन पर पूर्व में भी चोरी के कई मामले पंजीकृत है ।गिरफ्तार अभियुक्तों में चारो अभियुक्त झारखण्ड प्रान्त के साहेबगंज जनपद के हैं। गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार महतो पुत्र इन्दल प्रसाद, रोहन कुमार पुत्र नेपला महतो, शेखर कुमार पुत्र हरिशंकर यादव, सागर कुमार यादव पुत्र हरिशंकर यादव शामिल हैं।
रक्षा मंत्रालय ने 'रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता-कार्रवाई का आह्वाहन' विषयवस्तु पर पोस्ट- बजट वेबिनार का किया आयोजन https://t.co/2Pm7YzdwJR pic.twitter.com/XdMYR7xySi
— ईस्ट न्यूज़ 24X7 (@eastnews24x7) February 27, 2022
सवारियां भरने के विवाद में भिड़े टैम्पो चालक
- शहर कोतवाली क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक की घटना
बांदा। सवारियां भरने को लेकर हुए विवाद में दो टेंपो चालक आपस में भिड़ गए। एक टेंपो चालक ने दूसरे चालक को डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। एक अन्य घटना में मामूली विवाद पर भाई ने भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव निवासी दीपू (20) पुत्र सुरेंद्र टेंपो चलाता है। वह शनिवार की शाम महाराणा प्रताप चौक पर सवारी भर रहा था। वहीं पर गांव का ही संदीप भी सवारी भर रहा था। दोनो के बीच सवारियां बैठाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि संदीप ने दीपक को डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिय।
शोरशराबा सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। घायल दीपक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अन्य घटना में अतर्रा चुंगी चौकी निवासी अशोक (55) पुत्र रामस्वरूप का मामूली बात को लेकर भाई से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि भाई ने उसे डंडों से पीटकर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
आवास विकास में चल रहे नालबंद जुआड़खाने पर पुलिस का छापा https://t.co/IplWNIntd9 pic.twitter.com/PjOOG65IeM
— ईस्ट न्यूज़ 24X7 (@eastnews24x7) February 27, 2022

0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.