पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा।
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद की चारों विधान सभाओं के सम्बन्धित स्ट्रांग रूम मण्डी समिति बांदा में बने हालों एवं पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा नगर मजिस्ट्रेट के साथ मण्डी समिति बांदा परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण मण्डी परिसर बांदा में अत्यधिक गन्दगी पाई गई तथा आवारा सुअर विचरण करते हुये पाये गये एवं जगह-जगह ईटा पत्थर के ढेर लगे हुये पाये गये। 

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा सचिव मण्डी बांदा को निर्देशित किया कि तत्काल अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बांदा से समन्वय स्थापित करते हुये सम्पूर्ण परिषर की साफ-सफाई करायें तथा मण्डी परिसर के अन्दर आवारा सुअरों का विचरण तत्काल बन्दर करायें। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी शंकर सिंह, जिला बचत अधिकारी राकेश जैन, सचिव मण्डी बांदा प्रदीप रंजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ