विधानसभा चुनाव में नेता नहीं चुने अपना बेटाः प्रकाश

  • सदर विधायक जनसम्पर्क कर ले रहे बड़ो से आर्शीवाद तो छोटो से प्यार
  • महुआ मण्डल के दर्जनभर ग्रामों में भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसम्पर्क

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। सदर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के घोषित प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी लगातार क्षेत्र के लोगो से सम्पर्क कर पार्टी के लिये बोट मांगने का कार्य कर रहे है और उनको लोगो का आर्शीवाद प्राप्त हो रहा है। अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान भाजपा विधायक व प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी द्वारा लोगों को लगातार भाजपा सरकार की उपलब्धियां का बखान करते हुए अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में हुए विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्या के बारे में भी लोगों को बता रहे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी द्वारा सबसे खुद को नेता नहीं अपना बेटा समझकर वोट देने की अपील कर रहे हैं। 

शनिवार को भाजपा प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी ने जनसंपर्क अभियान के तहत डोर टू डोर कैम्पेन कार्यक्रम में महुआ मण्डल के ग्राम पैगम्बरपुर, गोविन्दपुर, रागौल, मनीपुर, बडोखर बुजुर्ग, पडुई माधवपुर, छिबांव, मकरी तथा गंगापुरवा आदि ग्रामीण क्षेत्रों मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा संकल्प पत्र की जानकारी सभी मतदाताओं को दी गई तथा ग्रामवासियों से जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी ने ग्रामवासियों को नमूनापत्र के 3 नं0 खाने पर कमल के चुनाव चिन्ह पर वोट देकर भारी मतो से भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की।

इस दौरान पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष प्रेमनारायण द्विवेदी , रामशरण दास (मनीपुर) पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा0 अनिल त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य सदाशिव अनुरागी, मण्डल अध्यक्ष महुआ रामकृष्ण शुक्ला , महामंत्री अमरमणि त्रिपाठी, मुन्नीलाल चौरसिया, उपाध्यक्ष विनोद सिंह, बब्बू सिंह, गणेश राजपूत, मनेन्द्र राजपूत, संग्राम राजपूत, तोरण राजपूत, मनमोहन राजपूत सहित समस्त मण्डल पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।

इसी प्रकार भाजपा की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वन्दना गुप्ता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा सरिता द्विवेदी के नेतृत्व में बिसण्डा कस्बे में जनसंपर्क अभियान चलाकर क्षेत्र की जनता को भाजपा सरकार द्वारा की गई उपलब्धियों के बारे में और भाजपा प्रत्याशी के विकास कार्यों को बताते हुए आने वाली 23 फरवरी को भाजपा को वोट और जनसर्मथन देने की अपील की जिसमें सभी ने पूरे जोश के साथ भाजपा प्रत्याशी को वोट और जनसर्मथन का विश्वास दिलाया। इसी प्रकार भाजपा के व्यापारी नेताओं को एक दल शहर में कई स्थानों पर व्यापारियों से मिल कर भाजपा सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में किये गये कार्या की जानकारी देते हुये भाजपा प्रत्यासी को भारी मातों से विजयी बनाने का जनसमर्थन मांगा। जिसमें व्यापारियों ने भाजपा के पक्ष में वोट व सपोर्ट का अश्वासन दिया। 

इस अवसर पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष प्रेमनारायण द्विवेदी, रामशरण दास (मनीपुर) पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा0 अनिल त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य सदाशिव अनुरागी, मण्डल अध्यक्ष महुआ रामकृष्ण शुक्ला, महामंत्री अमरमणि त्रिपाठी, मुन्नीलाल चौरसिया, उपाध्यक्ष विनोद सिंह, बब्बू सिंह, गणेश राजपूत, मनेन्द्र राजपूत, संग्राम राजपूत, तोरण राजपूत, मनमोहन राजपूत, वंदना गुप्ता, प्रिती गुप्ता ममता सिंह, सुनीता विष्वकर्मा शीला सिंह, व्यापारी नेता शिवपूजन, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राजहर्षित गुप्ता सहित समस्त मण्डल पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ