ईरा बाँदा जिलाध्यक्ष अल्तमश हुसैन संगठन से निष्कासित किए गए

  • प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने संगठन से दिखाया बाहर का रास्ता 

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

लखनऊ। अंतराष्ट्रीय इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन बाँदा ईकाई के जिलाध्यक्ष सय्यद अल्तमश हुसैन को संगठन से निष्कासित कर दिया गया है प्रदेश महासचिव अरविंद श्रीवास्तव ने यहां जानकारी देते हुए बताया कि बाँदा जिलाध्यक्ष द्वारा संगठन के पद का दुरुपयोग कर अवैध उगाही करने की मिल रही शिकायत का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद जहाँगीर के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने बाँदा जिलाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन से निष्कासित कर दिया है।

प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार संगठन के पद के नाम पर धन उगाही जैसे कार्यों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर कोई पदाधिकारी इस प्रकार के कार्य मे लिप्त पाया जाता है तो उस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ