सकुशल मतदान के लिए डीएम, एसपी ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 आज 23 फरवरी को जनपद की चारो विधानसभा बांदा सदर, तिन्दवारी, बबेरू व नरैनी में मतदान सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जनपद की विधानसभाओं के प्राथमिक पाठशाला पपरेन्दा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पलरा, प्रा0 विद्यालय पुरानी तिदंवारी, प्रा0 विद्यालय हरदौली, जे0पी0शर्मा इण्टर कॉलेज बबेरू, आदर्श इण्टर कॉलेज बिसण्डा, उच्च प्रा0विद्यालय बघेलावारी, पूर्व प्रा0 विद्यालय कटरा कांलिन्जर, प्रा0 विद्यालय पनगरा, राजकुमार इण्टर कॉलेज नरैनी, उच्च प्रा0 विद्यालय जमवारा, जवाहर लाल इण्टर कॉलेज गिरवॉ, प्रा0 विद्यालय अलीगंज शहर, पू0 माध्यमिक विद्यालय अलीगंज सहित इत्यादि विद्यालयों में बने बूथों का लगातार निरीक्षण किया गया। साथ ही कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन पूर्णतः कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से अपील किया कि वे अधिक से अधिक मतदान कराने में अपना सहयोग प्रदान करें।

पढ़ें खबर : DM की मुहिम रंग लाई, First Division पास हुए मतदाता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ