- मरौली की खदानों में जारी है कथित नेता का आतंक
- अवैध वसूली के लिए खदान संचालक पर बना रहा दबाव
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
बांदा। लाल सोने की लूट में छुटभैये नेता भी अपने आपको सीएम सहित कद्दावर मंत्रियों का करीबी बताकर प्रशासन सहित खदान संचालक पर रौब गांठने से बाज नहीं आ रहे हैं। चटचटगन का रहने वाला एक कथित जो अपने आपको भाजपा नेता बताता है के आतंक से प्रशासन सहित खदान संचालक हलाकान है। दरअसल उस कथित नेता के द्वारा मरौली खण्ड दो व तीन सहित चार और छः के खनन क्षेत्र को अपनी भूमि बताकर लगातार प्रशासन को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। खदान संचालक ने प्रशासन को पत्र भेजकर उक्त नेता के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में मरौली खण्ड के संचालकों ने बताया है कि ग्राम चकचटगन का रहने वाला तथाकथित व्यक्ति दीपक शुक्ला अपने आपको भाजपा नेता बताते हुए अवैध वसूली की गरज से ब्लैकमेल करने का काम करता है। खनन क्षेत्र के जमीन को अपनी बताकर मुख्यमंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारियों से फर्जी शिकायत करने के बाद जब राजस्व टीम ने जांच की तो उक्त भाजपा नेता की जमीन खदान के दूसरी ओर ग्राम चकचटगन में पायी गयी।
इसके बावजूद भी उक्त दबंग व्यक्ति के द्वारा खदान के संचालन में बाधा उत्पन्न की जा रही है। खदान संचालक ने आगे बताया कि बीते दिनों मरौली खण्ड तीन की खदान में दीपक के द्वारा दबंगई के बल पर अपने कई साथियों के साथ मिलकर खनन कार्य को बंद करा दिया जाता है। कर्मचारियोंं के कार्य न बंद करने पर उक्त दबंग के द्वारा कर्मचारियों से मारपीट भी की जाती है। खदान संचालक ने प्रशासनिक अधिकारियों से खदान के सुचारू रूप से संचालन के लिए उक्त दबंग के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.