‘कुण्डी खटखटाओ, वोट कराओ’ थीम के तहत छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को किया जागरूक

  • मतदान दिवस पर डीएम ने किया अनोखा प्रयास

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रायोजित स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत 23 फरवरी, 2022 को 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने अपील किया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने आज प्रातः 06ः00 बजे से लेकर 07ः00 बजे छात्र/छात्राओं की मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से घर-घर जाकर ‘‘कुण्डी खटखटाओ, वोट कराओ’’ थीम के तहत डी0एम0आवास से लेकर बिजली खेडा, अम्बेडकर नगर, डी0एम0कालोनी, आवास विकास होते हुए पं0जे0एन0पी0जी0 कॉलेज प्रांगण में मतदाता जागरूकता रैली का समापन हुआ। 

अन्य खबरों को पढ़ें : संसार मे जितने भी जीव हैं सभी परमात्मा के बच्चे है इसलिए पशु-पक्षियों के भी जान की कीमत लगाओ : बाबा उमाकान्त 

छात्र/छात्राओं ने घर-घर जाकर कुण्डी खटखटाकर हाथ जोडकर अपील किया कि इस लोकतंत्र के महापर्व में आप सभी लोग घर से निकलकर मतदान अवश्य करें। जनपद के प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय खिन्नी नाका एवं से0जार्ज के छात्र/छात्राओं ने मतदान करने हेतु पैदल मार्च करते हुए घर-घर जाकर मतदान करने की अपील की।मतदाता जागरूकता रैली के समापन के पश्चात छात्र/छात्राओं को जलपान कराया गया तथा जिलाधिकारी आवास का भ्रमण भी कराया गया। बच्चों ने खुशी जाहिर करते हुए यह प्रेरणा ली कि हम लोग भी पढ-लिखकर डी0एम0 बनेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।

अन्य खबरों को पढ़ें : DM की मुहिम रंग लाई, First Division पास हुए मतदाता

उत्सव मनाते हुए ‘‘ आज 23 फरवरी को वोट करेंगे, लोकतंत्र मजबूत करेंगे’’, ‘‘सारे काम छोड दो, 23 फरवरी को वोट दो’’, ‘‘पहले मतदान फिर जलपान’’, ‘‘सारे काम छोड देई, चला सखी वोट देई’’, ‘‘बांदा जनपद का ऐलान, प्लस 75 हो मतदान’’, ‘‘दादी-दादी बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’’, ‘‘मम्मी-पापा बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’’, ‘‘दीदी-भइया बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’’, ‘‘सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो’’, ‘‘न नशे से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से’’ इत्यादि नारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल, खण्ड शिक्षाधिकारी , डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु स्वेता साहू, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु यादुवेन्द्र सिंह सहित छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ