- भाजपा के समर्थन पर हेलीकाप्टर के द्वारा पहुंचे संजय निषाद ने किया जनसभा को सम्बोधित
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बबेरु/बांदा। बबेरू विधानसभा 233 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में राष्ट्रीय निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद हेलीकॉप्टर के द्वारा मरका गांव पर पहुंचे, वही जनसभा को संबोधित किया हैं और निषाद बिरादरी के मतदाताओं से एक राय होकर भाजपा के प्रत्याशी को मतदान करने की अपील किया है। बबेरू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मरका गांव पर मुड़िया बाबा मंदिर के पास भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय सिंह पटेल के समर्थन में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के द्वारा मरका गांव पर हेलीकाप्टर के द्वारा पहुंच कर जनसभा को संबोधित किया।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय सिंह पटेल के पक्ष पर निषाद बिरादरी को एक राय होकर भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील किया है। और कहां है कि हमारी निषाद पार्टी भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन है, जिससे हर हाल में हमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताना है, ताकि हमारी निषाद पार्टी कद कम नहीं हो, और बराबर से हम सभी निषाद बिरादरियो का सम्मान हो, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो सरकार रही है, वह बहुत ही अच्छी 5 वर्ष में सरकार चलाया है,इसमें भ्रष्टाचार गुंडा मुक्त और भय मुक्त सरकार रही है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष पर वोट करने की अपील किया है ,वही समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी या कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर निशाना साधा है, और कहा है कि बीएसपी और सपा की सरकार में गुंडा को बढ़ावा देते हैं। एक बार सपा की सरकार में मैं बुंदेलखंड पर आया था। तो मेरे ऊपर हमला करवाया गया था। और 1 माह तक मैं बुंदेलखंड में ही छुपा रहा जब से भाजपा की सरकार आई है। तब से गुंडों का सफाया हुआ है, और हम सभी निषाद भाइयों का भी सम्मान किया गया है। जिससे आप सभी लोग को भाजपा के पक्ष पर वोट करने की अपील किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.