मायावती की चुनावी रैली की तैयारियां जोरों पर

  • बुंदेलखंड के बांदा में भी बहुजन समाज पार्टी की एक विशाल चुनावी जनसभा

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। चौथे चरण के चुनाव को लेकर सभी पार्टी के स्टार प्रचारक लगातार विधानसभा क्षेत्र में जाकर चुनावी रैलियों को संबोधित करने का काम कर रहे हैं इसी तर्ज पर कल बुंदेलखंड के बांदा में भी बहुजन समाज पार्टी की एक विशाल चुनावी जनसभा होने जा रही है बहुजन समाज पार्टी की विशाल रैली को संबोधित करने बसपा सुप्रीमो मायावती कल 12 बजे बांदा पहुंचेगी अगर चुनावी रैली की तैयारियों को लेकर बात करें तो जनपद में जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।


पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा चुनावी रैली में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है इस चुनावी जनसभा रैली में 6 विधानसभा के प्रत्याशी शामिल होंगे चुनावी रैली के माध्यम से बसपा सुप्रीमो मायावती अपने पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगीं इसके साथ ही अपने छह विधानसभा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने का भी काम करेंगीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ