उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने लिया निर्णय


राजेश शास्त्री, ब्यूरो चीफ

नई दिल्ली। भारतीय मीडिया फाउंडेशन नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के पदाधिकारी मतदाताओं को शत प्रतिशत वोटिंग करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हमारे एक वोट से देश की तकदीर एवं तस्वीर बदल सकती हैं हमें भारतीय संविधान में जो एक वोट का अधिकार मिला है उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ दिखाना है हमें अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटना हैं। 

उन्होंने भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रत्येक पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि आप गांव गांव जाकर हर जगह लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पोस्टर बैनर के जरिए सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप शत प्रतिशत वोटिंग करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करें। राष्ट्रीय कार्यालय से जारी बयान के अनुसार भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष एके बिंदुसार ने कहा कि  सभी मतदाता निडरता पूर्वक मतदान करें किसी के बहकावे में  ना आएं आप पूरी तरह से स्वतंत्र है अपनी स्वेच्छा से मतदान करके भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली को सशक्त बनाएं। 

उन्होंने देश के समस्त मतदाता बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि आप किसी भी राजनीतिक पार्टी के नाम पर नहीं बल्कि आप एक अच्छे एवं स्वच्छ उम्मीदवार को वोट देकर अपने भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली के अंतर्गत अपने विधायिका  को सशक्त बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको कोई उम्मीदवार पसंद ना आए तो भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नेगेटिव मताधिकार नोटा बटन दबाने का भी अधिकार आपको दिया गया हैं। आप सशक्त लोकतंत्र की स्थापना के लिए शत प्रतिशत मतदान करके एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

ए के बिंदुसार ने भारतीय मीडिया फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि आप सोशल मीडिया के जरिए एवं स्वयं क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करें लोकतंत्र की सुरक्षा करें अपने देश के नागरिकों के अधिकारों की आवाज को बुलंद करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ