- वृद्धाश्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों एवं आश्रमवासियों से विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने की अपील की गयी साथ ही कहा की आप स्वयं मतदान करें एवं अपने परिवार, पास पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ ‘वोट करेंगे-वोट करेंगे, दारू मुर्गा पर चोट करेंगे’’ ’’जनपद बांदा का एैलान प्लस पचहत्तर हो मतदान’’ स्लोगन के साथ जन्म दिवस उत्सव मनाया गया तथा आगामी 23 फरवरी, 2022 को सभी से 75 प्रतिशत $ मतदान करने की अपील की गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने स्लोगन के माध्यम से बताया कि ‘‘सब बाधायें करके पार, मतदान करेंगे अबकी बार’’ ‘‘संकल्प हमारा टूटे ना, कोई मतदाता छूटे ना’’ ’’ जनपद बांदा का एैलान, प्लस 75 हो मतदान’’ ‘‘वोट करेंगे-वोट करेंगे, दारू मुर्गा पर चोट करेंगे’’ ‘‘शत-प्रतिशत मतदान है, लोकतंत्र की शान है’’ ‘‘मम्मी-पापा बूथ पर जाना, अपना वोट डाल के आना’’ ‘‘दादा-दादी बूथ पर जाना, अपना वोट डाल के आना’’ ‘‘सारे काम छोड दो, 23 फरवरी को वोट दो’’।
उक्त जन्म दिवस एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिलाधिकारी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति पटेल उनके बच्चे, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती गीता सिंह, वृद्धा आश्रम के संरक्षक सहित सभी वृद्धजन उपस्थित रहे एवं उनके द्वारा जिलाधिकारी को उनके जन्मदिवस की बधाईं देते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया गया तथा आगामी विधान सभा चुनाव में 23 फरवरी, 2022 को 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने की अपील की तथा स्वयं वोट करने का वादा किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.