खड़े ट्रक से टकराई कार, पांच की दर्दनाक मौत


  • शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुरवा की घटना

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। शनिवार को दोपहर में एक बड़ा सडक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार पहले से खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे कार में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में दो की मौके पर मौत हो गई और तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक की हालत नाजुक होने पर उन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। घटना शहर कोतवाली के अंतर्गत जमनी पुरवा गांव के पास हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से निकाला गया और जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों ने आनन फानन में इलाज शुरू किया लेकिन इलाज के दौरान ही दो व्यक्तियों की और मौत हो गई। 

इस तरह घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 1 की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आज एक एक्सयूवी कार कर्वी चित्रकूट की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी जो जमनी पुरवा के पास खड़े ट्राला में टकरा गई जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और 2 की अस्पताल में मौत हुई। उन्होंने बताया कि गाड़ी की आगे वाली सीट में शराब की बोतल आदि पाई गई है। जिससे पता चल रहा है कि गाड़ी में सवार लोग शराब के नशे में थे। उन्होंने बताया कि कार में आधा दर्जन लोग सवार थे जो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं और शादी में शामिल होने के लिए जालौन जा रहे थे। इस मामले में कार का टेक्निकल मुआयना कराया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ