‘काकी का कुनबा’ कहानी संग्रह की हुई समीक्षा

  • केदान स्मृति न्यास के तत्वावधान में हुआ आयोजन

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। रविवार को केदार स्मृति न्यास के तत्वावधान में विमोचन एवं समीक्षा समारोह का आयोजन हुआ । सचिव केदार स्मृति न्यास नरेंद्र पुण्डरीक के दिशा निर्देश पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि रहे। मुख्य ज़िला विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में डाक्टर दीपाली गुप्ता प्राचार्य राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा ने समारोह को सुशोभित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भी प्राचार्या डॉक्टर दीपाली गुप्ता के द्वारा की गई। साथ ही डॉक्टर शबाना रफीक न्यास के उपाध्यक्ष के रुप में उपस्थित रहीं । डॉक्टर सबीहा रहमानी के कहानी संग्रह काकी का कुनबा की समीक्षा कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ  एवं माटीपत्रिका के सत्तरवें अंक का विमोचन भी हुआ। 

यह आयोजन राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप-प्रज्जवलन, मां सरस्वती की वंदना और अतिसम्मानित अतिथियों के स्वागत से हुआ, डॉक्टर सबीहा रहमानी ने समस्त उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ट वक्ता डॉक्टर शशिभूषण मिश्र ने डॉक्टर रहमानी की कहानियों की और अपने कहानी लेखन के सफर  के बारे में बताया। डॉक्टर शशिभूषण मिश्र ने समीक्षा करते हुए कहा कि सामायिक मुद्दों और स्त्री-विमर्श जैसे मुद्दों पर दृढ़तापूर्वक अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए तमाम झंझावातों से जूझते हुए महिलाओ को सशक्तता का संदेश देते हुए सकारात्मक प्रभाव छोड़ती हैं। 

आनंद कुमार मंजुल ने सभी कहानियों पर अपने विचार रखे और कहा कि कहानी साहित्य के फलक की आफताब होने जा रहीं हैं डॉक्टर रहमानी। आदरणीय  सुधीर सिंह जी ने कहा कि डॉक्टर सबीहा रहमानी का कहानी संग्रह बहुत अच्छा है इसे आपसी लोग  पढ़िए। प्राचार्य  डॉक्टर दीपाली गुप्ता ने बहुत  खूबसूरती के साथ कहानी संग्रह में दर्ज कहानियों की संवेदनशीलता पर प्रकाश डाला। अवसर पर उपस्थित रामचंद्र सरस, रामकरण साहू ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन डॉक्टर अंकिता  तिवारी ने किया।  विभागाध्यक्ष इतिहास डॉक्टर जयप्रकाश सिंह जी कार्यक्रम के आयोजन में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया। डॉक्टर ज्योति मिश्रा विभागाध्यक्ष संगीत के निर्देशन में आशिका शिवानी और तृप्ति ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ