बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब


  • प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगे
  • इस बार फिर 5 वीं बार बसपा की सरकार बनाने की अपील

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर है। अभी तक प्रदेश में दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है तीसरे और चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर सभी पार्टियों में घमासान शुरू हो गया है जिसको लेकर बुंदेलखंड में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के द्वारा चुनावी रैलियों का सम्बोधन शुरू कर दिया गया है उसी तर्ज पर आज पहली बार बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुंदेलखंड के बाँदा में जनसभा को संबोधित करते हुए अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने का काम किया।

आपको बता दें बाँदा में चौथे चरण में चुनाव होना। चौथे चरण के आगामी चुनाव का मतदान 23 फरवरी को किया जाना है जिसकी वजह से सभी राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारक व दिग्गज नेता अपने अपने दल के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने व उनके समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करने का काम कर रहे हैं। इसी तर्ज पर आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बुंदेलखंड के बाँदा पहुच कर चुनावी जनसभा को संबोधित किया और अपने प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगे। 

जनसभा में पहुचने के बाद बसपा सुप्रीमो ने जनता को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी की नीतियों के विषय में बताया और कहा कि जिस तरह से पूर्व में बसपा सरकार पूर्ण बहुमत से बनी थी इस बार फिर 5 वीं बार बसपा की सरकार बनाने का काम करें ताकि जिस तरह से पहले बसपा शासन में लोगों को सहायता और सुविधाएं मिल रही थीं वह पुनः मिल सके हमारी सरकार बनने के बाद हम प्रदेश को एक बार फिर भय मुक्त गुंडा राज को खत्म करते हुए सभी को जेल भेजने का काम किया जाएगा।

इसके अलावा किसानों और बेरोजगारों के विषय में योजनाएं बनाई जाएंगी और बसपा सरकार बनने पर एक बार फिर बुंदेलखंड में विकाश की बयार बहाने का काम किया जाएगा। जिस तरह से पूर्व में बसपा सरकार में बाँदा व चित्रकूट में विकास कार्य किये गए थे अब सरकार बनते ही सबसे पहले बुंदेलखंड के विकास के विषय में सोचते हुए चित्रकूट व बाँदा का में विकास कार्यों को सथापित करना है। इन्ही बातों के साथ विपक्ष पर निशाना साधते हुए वर्तमान सरकार में बढ़े गुंडाराज व भ्रस्टाचार को खत्म करने की बात कहते हुए अपनी बात को समाप्त किया और जनसभा में आई जनता से अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ